रांचीः विधानसभा स्थापना दिवस (Foundation day of Jharkhand Legislative Assembly) के अवसर पर उत्कृष्ट विधायक का सम्मान भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को मिला है. उत्कृष्ट विधायक सम्मान से सम्मानित होने के बाद रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि शहीदों के बच्चे को इंजीनियरिंग तक की मुफ्त पढ़ाई की व्यवस्था करेंगे. शहीदों के परिजन मिलें, जिन्हें ट्रस्ट के माध्यम से मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करेंगे.
यह भी पढ़ेंःझारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस समारोह, सम्मानित होंगे उत्कृष्ट विधायक, कर्मचारी
विधानसभा स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए रामचंद्र चंद्रवंशी ने विधायी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विधायिका कमजोर होगा, तो कार्यपालिका निरंकुश हो जायेगा. इसलिए विधायी कार्य को गंभीरता से करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट विधायक को चुनना काफी कठिन कार्य होता है, क्योंकि हम भी पहले चयन समिति में रह चूके हैं. उन्होंने कहा कि सदन की गरिमा बनाये रखने के लिए संकल्पित हूं.
कौन हैं रामचंद्र चंद्रवंशी
रामचंद्र चंद्रवंशी ने राष्ट्रीय जनता दल के साथ अपनी सियासी पारी शुरू की थी. आरजेडी के टिकट पर 1995 में विश्रामपुर से विधानसभा चुनाव जीते थे. विश्रामपुर सीट से रामचंद्र चंद्रवंशी चार बार विधायक रह चुके हैं. रामचंद्र चंद्रवंशी अपनी राजनीतिक जीवन शुरू करने से पहले प्रखंड कार्यालय में नाजिर के पद पर कार्यरत थे और एक साधु के कहने पर उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी थी. भाजपा में शामिल होने के बाद रामचंद्र चंद्रवंशी रघुवर सरकार में स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी निभाए.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई
विश्रामपुर के भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को उत्कृष्ट विधायक के रूप में चयनित किये जाने पर राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर रबींद्रनाथ महतो सहित कई लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि शहीदों के बच्चों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था करना वाकई उत्कृष्ट कार्य हैं.