रांची: मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम में आस्था रखने वाले लोगों ने अपने-अपने तरीके से अपने आराध्य को नमन किया. एक तरफ रामलला की जन्मस्थली अयोध्या में भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन हो रहा था तो दूसरी तरफ रांचीवासी दीपोत्सव की तैयारी में जुटे थे, लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण लोगों ने अपने घरों में दीये जलाकर श्री राम के प्रति अपनी आस्था प्रकट की.
आतिशबाजी की गूंज रांची
पार्टियों के दफ्तर हो या मंदिरों के चौपाल, हर जगह लोग श्री राम के रंग में रंगे नजर आए. जगह-जगह हनुमान चालीसा का पाठ भी हुआ. सूर्यास्त के बाद बारिश के बीच शहर के अलग-अलग इलाकों से आतिशबाजी की गूंज सुनाई देती रही. दिनभर जिस तरह का उत्साह दिखा, उससे यह साफ है कि अगर बारिश नहीं होती तो रांची दीए की रोशनी से जगमग हो गई होती.
ये भी पढ़ें-बोकारो: संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर मिली बीजेपी नेता की लाश, जांच में जुटी पुलिस
बुजुर्ग भी दिखे राम नाम का जाप करते
सबसे खास बात है यह है कि उत्साह का यह रंग सूर्योदय के साथ ही सोशल मीडिया पर दिखने लगा था. व्हाट्सएप के हर ग्रुप में भूमि पूजन की शुभकामनाओं से जुड़े संदेश मिल रहे थे. लोगों ने फेसबुक हो या ट्विटर तमाम सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपनी भावनाओं को प्रेषित करने के लिए किया. भावनाओं के संप्रेषण में एक बात सबसे अच्छी रही कि इसमें मर्यादा भी झलकी. कोरोना संक्रमण के कारण घरों में रह रहे बुजुर्ग भी राम नाम का जाप करते दिखे.