रांची: राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है. नामांकन से पहले सोमवार शाम भाजपा विधायक दल की बैठक हुई . इसमें चुनाव में जीत के लिए रणनीति बनाई गई. इससे पहले भाजपा नेताओं ने आजसू प्रमुख सुदेश महतो से राज्यसभा चुनाव में सहयोग करने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें-झारखंड में जेएमएम ने सहयोगी दल को दिया झटका, राज्यसभा में महुआ माजी को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस नाराज
राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के दफ्तर में सोमवार को हलचल बनी रही. भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें मंगलवार को होने वाले नामांकन की तैयारी और चुनावी रणनीति पर मंथन किया गया. इस दौरान पार्टी प्रत्याशी आदित्य साहू का नेताओं ने सम्मान किया. इस मौके पर आदित्य साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और झारखंड के बड़े भाजपा नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता को बहुत बड़ा सम्मान दिया है. पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करूंगा.
इन सबके बीच 31 मई यानी मंगलवार को 12 से 12.30अपराह्न के बीच आदित्य साहू नामांकन करेंगे, जिसके लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय से पार्टी नेता 11 बजे विधानसभा स्थित सचिव कक्ष के लिए रवाना होंगे.