ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव: भाजपा नेताओं ने आजसू सुप्रीमो से मांगा सहयोग पर महतो का पत्ता खुलना बाकी, 31 मई को आदित्य साहू करेंगे नामांकन

झारखंड में राज्यसभा चुनाव की गहमागहमी बढ़ गई है. इस बीच सोमवार को भाजपा नेताओं ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से मुलाकात कर सहयोग मांगा. हालांकि महतो ने विचार करने का ही आश्वासन दिया है.

Rajya Sabha elections BJP leaders met AJSU supremo but not get solid assurance
राज्यसभा चुनाव
author img

By

Published : May 30, 2022, 10:45 PM IST

रांची: राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है. नामांकन से पहले सोमवार शाम भाजपा विधायक दल की बैठक हुई . इसमें चुनाव में जीत के लिए रणनीति बनाई गई. इससे पहले भाजपा नेताओं ने आजसू प्रमुख सुदेश महतो से राज्यसभा चुनाव में सहयोग करने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें-झारखंड में जेएमएम ने सहयोगी दल को दिया झटका, राज्यसभा में महुआ माजी को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस नाराज

राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के दफ्तर में सोमवार को हलचल बनी रही. भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें मंगलवार को होने वाले नामांकन की तैयारी और चुनावी रणनीति पर मंथन किया गया. इस दौरान पार्टी प्रत्याशी आदित्य साहू का नेताओं ने सम्मान किया. इस मौके पर आदित्य साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और झारखंड के बड़े भाजपा नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता को बहुत बड़ा सम्मान दिया है. पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करूंगा.

Rajya Sabha elections BJP leaders met AJSU supremo but not get solid assurance
राज्यसभा चुनाव
आजसू से भाजपा ने मांगा सहयोगः राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने आजसू का सहयोग लेने के लिए मदद मांगी है. प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश, नेता विधायक दल और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ,मुख्य सचेतक विधायक विरंची नारायण के साथ पार्टी प्रत्याशी आदित्य साहू ने आजसू पार्टी के सुप्रीमो से उनके आवास पर मुलाकात की और राज्यसभा चुनाव में सहयोग करने का आग्रह किया. इस दौरान आजसू द्वारा सहयोग पर विचार करने का आश्वासन दिया गया.

इन सबके बीच 31 मई यानी मंगलवार को 12 से 12.30अपराह्न के बीच आदित्य साहू नामांकन करेंगे, जिसके लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय से पार्टी नेता 11 बजे विधानसभा स्थित सचिव कक्ष के लिए रवाना होंगे.

रांची: राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है. नामांकन से पहले सोमवार शाम भाजपा विधायक दल की बैठक हुई . इसमें चुनाव में जीत के लिए रणनीति बनाई गई. इससे पहले भाजपा नेताओं ने आजसू प्रमुख सुदेश महतो से राज्यसभा चुनाव में सहयोग करने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें-झारखंड में जेएमएम ने सहयोगी दल को दिया झटका, राज्यसभा में महुआ माजी को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस नाराज

राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के दफ्तर में सोमवार को हलचल बनी रही. भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें मंगलवार को होने वाले नामांकन की तैयारी और चुनावी रणनीति पर मंथन किया गया. इस दौरान पार्टी प्रत्याशी आदित्य साहू का नेताओं ने सम्मान किया. इस मौके पर आदित्य साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और झारखंड के बड़े भाजपा नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता को बहुत बड़ा सम्मान दिया है. पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करूंगा.

Rajya Sabha elections BJP leaders met AJSU supremo but not get solid assurance
राज्यसभा चुनाव
आजसू से भाजपा ने मांगा सहयोगः राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने आजसू का सहयोग लेने के लिए मदद मांगी है. प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश, नेता विधायक दल और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ,मुख्य सचेतक विधायक विरंची नारायण के साथ पार्टी प्रत्याशी आदित्य साहू ने आजसू पार्टी के सुप्रीमो से उनके आवास पर मुलाकात की और राज्यसभा चुनाव में सहयोग करने का आग्रह किया. इस दौरान आजसू द्वारा सहयोग पर विचार करने का आश्वासन दिया गया.

इन सबके बीच 31 मई यानी मंगलवार को 12 से 12.30अपराह्न के बीच आदित्य साहू नामांकन करेंगे, जिसके लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय से पार्टी नेता 11 बजे विधानसभा स्थित सचिव कक्ष के लिए रवाना होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.