रांची: राजधानी रांची सहित पूरे जिले में मौसम का मिजाज बदला है. शनिवार को चिलचिलाती गर्मी की दोपहर के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है. अचानक से आसमान में काले बादल छाए और जिसके बाद राजधानी में रिमझिम बारिश शुरू हो गई है. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग के अनुसार, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, रामगढ़ और हजारीबाग के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में बारिश होने की संभावना हैं. इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा (हवा की गति 30-40 KMPH या ज्यादा) और वज्रपात की संभावना है. राज्य में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होगी. सबसे अधिक बारिश 312. मिमी कुरडेग (सिमडेगा) में दर्ज किया गया है. वहीं, सबसे अधिक उत्तम तापमान 37.3℃ डाल्टनगंज में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.8℃ चाईबासा में दर्ज किया गया है.
रांची में रिमझिम बारिश, कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी - Chances of rain in the districts of Jharkhand
रांची में शनिवार को चिलचिलाती गर्मी की दोपहर के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है. राजधानी में रिमझिम बारिश शुरू हो गई है.
रांची: राजधानी रांची सहित पूरे जिले में मौसम का मिजाज बदला है. शनिवार को चिलचिलाती गर्मी की दोपहर के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है. अचानक से आसमान में काले बादल छाए और जिसके बाद राजधानी में रिमझिम बारिश शुरू हो गई है. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग के अनुसार, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, रामगढ़ और हजारीबाग के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में बारिश होने की संभावना हैं. इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा (हवा की गति 30-40 KMPH या ज्यादा) और वज्रपात की संभावना है. राज्य में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होगी. सबसे अधिक बारिश 312. मिमी कुरडेग (सिमडेगा) में दर्ज किया गया है. वहीं, सबसे अधिक उत्तम तापमान 37.3℃ डाल्टनगंज में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.8℃ चाईबासा में दर्ज किया गया है.