रांचीः कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में झारखंड की महिला मजदूर तमिलनाडु के बहने त्रिपुर में फंस गईं थीं. इन मजदूरों को कन्फर्म सीट नहीं मिल रही थी. इससे घर वापसी नहीं हो पा रही थी. इन मजदूरों की परेशानी को देखते हुए रांची रेलमंडल ने तमिलनाडु से आने वाली ट्रेन में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की है, ताकि सभी महिला मजदूर आसानी से आ सकें.
यह भी पढ़ेंःयात्रीगण ध्यान दें, आज नहीं चलेगी हटिया पैसेंजर ट्रेन, भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल भी रद्द रहेगी
परिवहन विभाग ने रेलवे से किया था अनुरोध
झारखंड सरकार के परिवहन विभाग ने रांची रेलमंडल प्रबंधक और चेन्नई रेलमंडल प्रबंधक से बात की थी और इस संबंध में अनुरोध किया था कि 36 महिला मजदूरों को कन्फर्म बर्थ मुहैया कराई जाए.
मुहैया कराया गया कन्फर्म टिकट
रांची रेलमंडल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ ने बताया कि ट्रेन संख्या 03352 अल्लपूजा-धनबाद स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़ा गया है. यह ट्रेन दो जून को अल्लपूजा से चलकर चार जून को धनबाद पहुंचेगी. इस ट्रेन में सभी मजदूरों को कन्फर्म टिकट उपलब्ध करा दिया गया है.