रांची: झारखंड पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने देश के लिए सर्वस्व समर्पित करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मातृभूमि एवं धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.
इसी क्रम में गोड्डा सासंद निशिकांत दुबे ने भी वीर महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले परम प्रतापी योद्धा महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि.
साथ ही केंद्रीय आदिवासी मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी भारत के वीर सपूत को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें- चतरा का अपहृत बच्चा रामगढ़ से सकुशल बरामद, अपहरणकर्ता भी हुआ गिरफ्तार
महाराणा प्रताप का जन्म 1540 को कुंभलगढ़ राजस्थान में हुआ था. महाराणा प्रताप ने साल 1568 से 1597 तक मेवाड़ पर शासन किया. महाराणा प्रताप सिंह ने मुगलों को कईं बार युद्ध में भी हराया. महाराणा प्रताप बचपन से ही वीर साहसी और बलशाली थे. उन्होंने भारत से मुगलों के युद्ध में मुगलों से लोहा मनवाया था. मेवाड़ के महान राजपूत नरेश महाराणा प्रताप अपने पराक्रम और शौर्य के लिए पूरी दुनिया में मिसाल के तौर पर जाने जाते हैं. 19 जनवरी 1597 को 56 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.