रांची: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर भारत में लगातार एहतियात बरती जा रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के तमाम लोगों को रविवार को जनता कर्फ्यू में शामिल होने को लेकर अपील की है. इसे लेकर रांची के लोग कितने तैयार हैं, मामले में ईटीवी भारत की टीम ने रांची के लोगों के साथ खास बातचीत की है.
फैलने वाली बीमारी है कोरोना
पूरा विश्व आज कोरोना के खौफ से डरा हुआ है. लोग एक-दूसरे से मुलाकात करने और हाथ मिलाने से कतरा रहे हैं और यह डर जायज भी है. वजह यह फैलने वाली बीमारी है जो काफी तेजी से देश-विदेश के साथ भारत में पांव पसार रही है. इसी के मद्देनजर एहतिहातन पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को भारत में जनता कर्फ्यू लगाई जा रही है और इसका समर्थन पूरे देश के साथ-साथ रांची के लोग भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-धनबादः पूर्व मंत्री बच्चा सिंह और उनके भाई रामाधीर सिंह को एक-एक साल की सजा
जनता कर्फ्यू का समर्थन
लोगों का कहना है कि जनता कर्फ्यू का समर्थन बहुत जरूरी है. क्योंकि संयम बरत कर ही हम इस बीमारी को जड़ से उखाड़ कर फेक सकते है. उनका कहना है कि भारत के हर व्यक्ति को एकजुट होकर जनता कर्फ्यू का समर्थन करना चाहिए और इस खतरनाक वायरस से देश को बचाना चाहिए. तब जाकर इसके दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है.