रांची: नामकुम झारखंड जनाधिकार मंच के तत्वावधान में आदिवासी संगठनों ने अंचल कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार के विरोध में अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. जन अधिकार मंच का एक दिवसीय कार्यक्रम राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को आगाह करने का काम किया गया. सभी प्रखंड अंचल कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार जमीन और भू-माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित की गई.
अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन
आदिवासी मूलवासी के ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन की लूट और भू-माफियाओं के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की आज शुरुआत की गई. भ्रष्ट अंचल पदाधिकारी प्रखंड के भ्रष्ट पदाधिकारी सहित अंचल में हो रहे जमीन के लूट के खिलाफ यह एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभी भ्रष्ट कर्मचारियों को जल्द से जल्द निलंबित करने की भी मांग की गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही जमीन की लूट को जल्द से जल्द रोका जाए. इस पर ज्यादा से ज्यादा जोर देने का काम इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से किया गया.
इसे भी पढ़ें-बाबूलाल, प्रदीप और बंधु ने दलबदल मामले में मांगा समय, मानसून सत्र में भी खाली रहेगी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी
जन अधिकार मंच सरकार
आदिवासी-मूलवासी के जवानों की रक्षा और ग्रामीणों में हो रहे जमीन की कालाबाजारी पर सरकार जल्द से जल्द रोक लगाने का काम करें. सभी ब्लॉक में भ्रष्ट अंचल पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का तबादला हो. राज्य सरकार ऐसे लोगों को चिन्हित कर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करें.