रांची: शिक्षक दिवस पर रिम्स ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. इस दौरान रिम्स के शिक्षकों ने 80 के दशक के गाने गुनगुनाए. छात्र-छात्राओं की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक और शिक्षक डॉ. शशि बाला ने कहा कि इस तरह के आयोजन से डॉक्टर्स को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. शिक्षक दिवस पर उन्होंने सभी छात्रा-छात्राओं को शुभकामना दी.
ये भी पढ़ें- रिम्स सीटीवीएस विभाग के विवाद पर राज्यपाल ने लिया संज्ञान, कहा- जल्द करें समस्या का समाधान
रिम्स पोस्टमार्टम डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि छात्रों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से शिक्षकों को अच्छा लग रहा है कि आज भी हमारे संस्कार में शिक्षकों के प्रति सम्मान कायम है. उन्होंने बताया कि शिक्षक दिवस के मौके पर रिम्स के शिक्षकों ने 80 के दशक के गाने गुनगनाए और छात्रों ने शिक्षकों को सम्मानित किया.