रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम शामिल नहीं किया गया है. इसे लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा का चेहरा स्टार प्रचारक के रूप में शामिल किया गया था.
उत्तर प्रदेश में हुई थी करारी हार
शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस का मानना था कि इस बार प्रियंका गांधी वाड्रा के चेहरे का प्रभाव पूरे देश पर पड़ेगा और एक अलग परिवर्तन का लहर आएगा, लेकिन उत्तर प्रदेश में उनकी करारी हार हो गई, जिसका असर है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं किया है.
ये भी पढ़ें-बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे सीएम रघुवर दास, सभा में गिनाई सरकार की उपलब्धियां
परिवार में चल रहा है विवाद
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस भी मान चुकी है कि प्रियंका गांधी स्टार प्रचारकों में अब नहीं रह सकती है. जनता के बीच उनका क्रेज पूरी तरह से समाप्त हो चुका है या फिर परिवार में कोई विवाद चल रहा है. बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम शामिल नहीं किया गया है.