रांची: राजधानी के सदर थाना इलाके में एक निजी अस्पताल के सुरक्षाकर्मी ने छोटी बच्ची के साथ छेड़खानी की कोशिश की है. मामला सदर थाना इलाके के अस्पताल का है, जिसके गार्ड पर बच्ची के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया गया है. घटना को लेकर बच्ची ने अपनी नानी को जानकारी दी. जिसके बाद परिजन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें: पाकुड़ के स्कूल में छात्रा से छेड़खानी, ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की पिटाई कर पुलिस के हवाले किया
वहीं बच्ची की शिकायत के बाद परिजनों ने सुरक्षाकर्मी को भी खरी-खोटी सुनाई. जिस पर सुरक्षाकर्मी ने परिजनों को बताया कि उसने बच्ची के साथ कोई गलत हरकत नहीं की है. बच्ची की शिकायत के बाद परिजनों ने बताया कि सुरक्षाकर्मी ने बच्ची के साथ तो गलत किया ही, साथ ही उसे चाकू दिखाकर डराने-धमकाने का भी प्रयास कर रहा था. जानकारी मिलते ही सदर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने अस्पताल और पीड़ित दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली.
अस्पताल के पास ही बच्ची की नानी लगाती हैं ठेला: बता दें कि बच्ची की नानी अस्पताल के पास ही अपना ठेला लगाती हैं और बच्ची को भी साथ रखती हैं. परिजनों ने बताया कि बच्ची को कभी-कभी पानी लेने के लिए अस्पताल में भेजा करते थे. इसी दौरान सुरक्षाकर्मी की नजर बच्ची पर पड़ गई. जिसके बाद उसने बच्ची के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की.
स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे: घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर स्थानीय लोग भी पहुंचे. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना में तुरंत ही स्थानीय लोग सक्रिय हो गए, ताकि इस तरह के लोगों को प्रशासन के शिकंजे में भेजा जा सके. फिलहाल, पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है और पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है.