रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से फरार होने की कोशिश में एक कैदी की मौत हो गई है. जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कैदी सुनील कुमार सिंह जेल परिसर के अंदर स्थित एक पेड़ पर चढ़कर दीवार फांद कर बाहर भागने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह जमीन पर जा गिरा. जेल की बाउंड्री वाल काफी ऊंची होती है. नीचे गिरने की वजह से कैदी की मौत हो गई. घटना सुबह 6 बजे की बताई जा रही है. शव को पोस्टर्माटम के लिए रिम्स भेजा गया है, मामले की जांच की जारी है. कैदी का नाम सुनील सिंह बताया जा रहा है.
रांची के पिठोरिया में पिछले साल हुई बैंक डकैती में सुनील सिंह आरोपी था. इस घटना में शामिल 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन सुनील फरार चल रहा था. सुनील ने इसी साल कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद उसे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया था. खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि सुनील के परिजन बुढ़मू इलाके में रहते हैं. बुढ़मू थाने की टीम के द्वारा परिजनों को सुनील की मौत की जानकारी दे दी गई है, परिजन बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के लिए निकल चुके हैं.
जेल की तरफ से जो थाने को जानकारी दी गई है, उसमें यह जिक्र है कि सुनील सिंह, पिता रामपाल सिंह जिसकी उम्र 27 साल है. वह बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार की वाच टॉवर संख्या 11 और 12 के बीच स्थित पीपल के पेड़ पर चढ़कर बाउंड्री वाल को फांदने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच वह जमीन पर गिर पड़ा. जमीन पर गिरने की वजह से उसके सर में गहरी चोट चोट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.