रांची: राजधानी रांची के होटवार जेल में जवाहरलाल बनरा नाम के एक कैदी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. कैदी के गले और पेट में जख्म के निशान देखे गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रबंधन की तरफ से तुरंत ही घायल कैदी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स लाया गया. रिम्स लाने के बाद कैदी का इमरजेंसी में प्राथमिक इलाज किया गया. हालांकि उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसका ऑपरेशन किया गया है.
ये भी पढ़ें: पोक्सो एक्ट के कैदी की रिम्स में मौत, पोस्टमार्टम की हुई वीडियोग्राफी
होटवार जेल में कैदी के आत्महत्या की कोशिश मामले में जेल प्रबंधन पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. रिम्स में कैदे के इलाज के दौरान डॉक्टर ने भी इस बात की आशंका जताई है कि इस पर किसी ने वार किया है. डॉक्टरों का कहना है कि आम तौर पर इस तरह की घटना नहीं होती जिसमें कोई पहले अपने पेट पर वार करे और फिर गले पर वार कर आत्महत्या करने की कोशिश करे.
कैदी की स्थिति को देखते हुए जेल में गैंगवार की भी आशंका जताई जा रही है. जिस तरह से कैदी के शरीर पर जख्म के निशान हैं, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह किसी के हमले के कारण हुए हैं. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के कहना है कि वे सभी पहलुओं को देख रही है और उसके आधार पर छानबीन कर रही है. इस घटना को लेकर जेल अधीक्षक से भी बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी.