ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में कर सकते हैं झारखंड का दौरा, वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी - रांची न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने झारखंड आ सकते हैं. वो यहां वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के लिए आएंगे. उनके संभावित दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही है.

Prime Minister Narendra Modi can visit Jharkhand
Prime Minister Narendra Modi can visit Jharkhand
author img

By

Published : May 17, 2023, 9:49 AM IST

रांचीः जून महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर आएंगे. इसको लेकर के झारखंड में तैयारी शुरू हो गई है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून महीने में झारखंड दौरे पर आ सकते हैं. हालांकि अभी पीएम मोदी के आने की तारीख पर अंतिम मुहर नहीं लगी है.

दरअसल रांची से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत रांची से होनी है. इसे लेकर के रेलवे अपनी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद में जुटा है. वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाना है. झारखंड के भाजपा नेता और रेल मंत्रालय दोनों तैयारी में जुटे हुए हैं

वंदे भारत एक्सप्रेस की चल रही तैयारी को लेकर के रांची सांसद संजय सेठ और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली में बैठक हुई थी. जिसके बाद यह बात तय की गई थी कि पटना से हटिया के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत जून महीने में की जा सकती है. इसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. ट्रेन के परिचालन को लेकर के पटना से हटिया का जो समय रखा गया है वह सुबह 6:55 बजे का है और हटिया से पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शाम में 5:00 बजे जाएगी. इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगने की प्रक्रिया चल रही है.

वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आ सकते हैं. इसके लिए प्रस्ताव का पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया गया है. रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को मांगा गया है. अब प्रधानमंत्री कार्यालय से यह तय किया जाएगा कि जून महीने में कौन सी तारीख प्रधानमंत्री की मिल पाती है. उसके बाद यह तय किया जाएगा कि किस तारीख को वंदे भारत का शुभारंभ होगा, लेकिन कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जिस तरीके से तैयारी चल रही है, जून महीने में बिहार और झारखंड के लोगों से पटना रांची की यात्रा के लिए वंदे भारत की सौगात मिल जाएगी.

रांचीः जून महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर आएंगे. इसको लेकर के झारखंड में तैयारी शुरू हो गई है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून महीने में झारखंड दौरे पर आ सकते हैं. हालांकि अभी पीएम मोदी के आने की तारीख पर अंतिम मुहर नहीं लगी है.

दरअसल रांची से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत रांची से होनी है. इसे लेकर के रेलवे अपनी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद में जुटा है. वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाना है. झारखंड के भाजपा नेता और रेल मंत्रालय दोनों तैयारी में जुटे हुए हैं

वंदे भारत एक्सप्रेस की चल रही तैयारी को लेकर के रांची सांसद संजय सेठ और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली में बैठक हुई थी. जिसके बाद यह बात तय की गई थी कि पटना से हटिया के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत जून महीने में की जा सकती है. इसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. ट्रेन के परिचालन को लेकर के पटना से हटिया का जो समय रखा गया है वह सुबह 6:55 बजे का है और हटिया से पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शाम में 5:00 बजे जाएगी. इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगने की प्रक्रिया चल रही है.

वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आ सकते हैं. इसके लिए प्रस्ताव का पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया गया है. रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को मांगा गया है. अब प्रधानमंत्री कार्यालय से यह तय किया जाएगा कि जून महीने में कौन सी तारीख प्रधानमंत्री की मिल पाती है. उसके बाद यह तय किया जाएगा कि किस तारीख को वंदे भारत का शुभारंभ होगा, लेकिन कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जिस तरीके से तैयारी चल रही है, जून महीने में बिहार और झारखंड के लोगों से पटना रांची की यात्रा के लिए वंदे भारत की सौगात मिल जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.