रांची: अब झारखंड में दूसरे प्रदेश से आ रहे लोगों का टीकाकरण नहीं किया जाएगा. राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजीत कुमार ने राज्य के सभी सिविल सर्जन को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई शख्स बाहर का रहने वाला है, तो उसे यहां टीका नहीं लगाया जाएगा.
इसे भी पढे़ं- पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई सहित 65 पर एफआईआर, कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप
डॉ. अजीत कुमार ने कहा कि राज्य में चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण किया जा रहा है, जिसमें 18-44 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण 14 मई से प्रारंभ किया गया है. लेकिन इस अभियान में देखा जा रहा है कि कई ऐसे लोग हैं, जो दूसरे प्रदेशों से आकर यहां टीका लगवा रहे हैं. वो इसलिए क्योंकि उन्हें अपने प्रदेशों में टाइम स्लॉट नहीं मिल रहा है. डॉ. अजीत कुमार ने कहा है कि ऐसे सभी लाभार्थी, जो झारखंड के रहने वाले नहीं हैं और झारखंड राज्य में कार्यरत भी नहीं हैं, उनका टीकाकरण नहीं किया जाएगा.