रांची: बीआईटी मेसरा के राष्ट्रीय सेवा योजना (National service scheme) विंग के स्वयंसेवक राहुल राज को एनएसएस (NSS) के स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में वर्चुअल तरीके से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया है. यह सम्मान राज्य के साथ-साथ बीआईटी मेसरा के तमाम पदाधिकारियों और विद्यार्थियों के लिए गौरव की बात है.
राहुल राज बीआईटी मेसरा के एनएसएस विंग के छात्र रहते हुए समाज को सशक्त और समृद्ध बनाने में अपना अहम योगदान दिया है. राष्ट्रीय सेवा योजना यानी एनएसएस के साथ जुड़कर राहुल राज ने कई सामाजिक कार्यों में हिस्सा लिया है. झारखंड के कई सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों में भी राहुल राज की अहम भूमिका रही है. इनके काम को देखते हुए एनएसएस के स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें सम्मानित किया है. इस सम्मान के बाद बीआईटी मेसरा के कुलपति डॉ इंद्रनील मन्ना ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि एनएसएस द्वारा निष्ठा पूर्वक किए गए कार्यों का प्रतिफल है कि आज स्वयं सेवक राहुल को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है. यह पूरे झारखंड के साथ-साथ संस्थान के लिए भी गौरव की बात है.
ये भी पढ़ें- पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना 2021ः विदेशों में उच्च शिक्षा पाने का आदिवासी बच्चों का सपना हुआ साकार
बधाइयों का लगा तांता
इस सम्मान के बाद झारखंड से राष्ट्रीय सेवा योजना के अध्यक्ष और बीआईटी मेसरा के एनएसएस प्रमुख आनंद कुमार सिन्हा ने राहुल राज को बधाई देते हुए कहा कि समाज सेवा के प्रति उनका समर्पण सराहनीय है. वहीं एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ओमप्रकाश पांडे ने राहुल को बधाई दी है और कहा है कि आगे भी उनकी टीम सामाजिक उत्थान का कार्य पूरे लगन और निष्ठा के साथ करती रहेगी. इस मौके पर नॉर्थ ईस्ट के क्षेत्रीय निदेशक दीपक कुमार ने भी बधाई दी है. साथ ही झारखंड बिहार के क्षेत्रीय निदेशक राज्य एनएसएस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने भी राहुल को बधाई दी है. इस मौके पर बीआईटी मेसरा के सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों ने एनएसएस के तमाम पदाधिकारियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.