रांचीः महज कुछ दिनों बाद होली का त्योहार है. ऐसे में जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. तो वहीं होली का बाजार भी सज धज कर तैयार है. इन बाजारों में एक से बढ़कर एक पिचकारी, बच्चों के पसंदीदा कई तरह के डिजाइनर पिचकारी, अबीर गुलाल और रंग मौजूद है. बाजारों में खासा रौनक देखी जा रही है.
और पढे़ं- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर बाबा मंदिर में तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रंगों के इस त्योहार होली को लेकर राजधानी रांची में उत्साह चरम पर है. चारों ओर होली का उत्साह देखा जा रहा है. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष भारत के तमाम राज्यों के साथ-साथ झारखंड में भी होली बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है. खासकर राजधानी रांची में होली को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता है. इस वर्ष भी होली के मद्देनजर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है, तो वहीं होली बाजार भी सज-धज कर तैयार है. बाजार में कई वेरायटी के पिचकारी, अबीर गुलाल और रंग उपलब्ध है, तो लोग हर्बल कलर ज्यादा पसंद कर रहे हैं. पिचकारी की बात करें तो बच्चों के लिए कार्टून सीरियल से जुड़े कई कार्टून करैक्टर के पिचकारी भी उपलब्ध है.
इस वर्ष भी होली को लेकर राजधानी रांची पूरी तरह तैयार है. तमाम लोग बेसब्री से इस पर्व का इंतजार करते हैं. इस वर्ष भी इस पर्व को मनाने को लेकर लोग आतुर दिख रहे हैं.