रांचीः कृमि संक्रमण से जुड़े जन स्वास्थ्य समस्या से बचाव के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य सरकार की ओर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 10 से 20 फरवरी तक किया जाएगा. जिसको लेकर राजधानी रांची में भी पूरी तैयारी कर ली गईं हैं.
इसे भी पढे़ं: सूरज दुबे हत्याकांडः सांसद संजय सेठ ने गृहमंत्री को लिखा पत्र, केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग
13 लाख बच्चों को दवा देने का लक्ष्य
सिविल सर्जन डॉक्टर वीबी प्रसाद ने बताया कि राजधानी में कुल 13 लाख बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं इसके अलावा बच्चों को आयरन फॉलिक की भी दवा भी दी जाएगी. साथ ही उन्होंने ने कहा कि इस अभियान में राजधानी की सहिया बहनें और आंगनबाड़ी सेविका की मदद से बच्चों को चिन्हित कर घर-घर जाकर अल्बेंडाजोल की दवा दी जाएगी.