रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ साथ चुनाव आयोग भी मिशन मोड में है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारियों का प्रशिक्षण के साथ साथ बैठकों का दौर जारी है. इसी के तहत बुधवार से दो दिनों का प्रशिक्षण और बैठक की शुरुआत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में हुई. धुर्वा के झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना सभागार में आयोजित चुनाव आयोग के इस पाठशाला में राज्यभर के उप निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक पदाधिकारी शामिल हुए, जिन्हें निर्वाचन कार्य से संबंधित जानकारी दी जा रही है.
बैठक के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने कहा कि चुनाव पूर्व तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है, जिसके तहत सर्वप्रथम मतदाता सूची वगैर त्रुटिपूर्ण प्रकाशित करने का लक्ष्य है. इसके अलावे भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा समय समय पर जारी निर्देश का पालन कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
5 जनवरी 2024 को प्रकाशित वोटर लिस्ट पर होगा लोकसभा चुनाव: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने कहा कि 5 जनवरी 2024 को प्रकाशित होने वाले नए मतदाता सूची के आधार पर ही लोकसभा चुनाव संपन्न कराई जाएगी. इसे लेकर चुनाव आयोग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. हेल्दी रोल हेल्दी पोल के थीम को साकार करने के लिए चुनाव आयोग ने अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण के साथ-साथ निर्वाचन कार्य से जुड़े हर पहलुओं के बारे में जानकारी दी जा रही है.
चुनाव आयोग ने नए मतदाता सूची में 18 से 19 आयु वर्ग के नए वोटर को जोड़ने के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का भी लक्ष्य बनाया गया है. इसके लिए अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 5 जनवरी 2023 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार झारखंड में 24529841 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 12608292 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 11921181है. मतदाता सूची में 18 से 19 आयु वर्ग में कुल मतदाताओं की संख्या 43 3774 है. झारखंड में लिंगानुपात 946 है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने अधिकारियों को एक भी सही आम नागरिक जो मतदाता बनने के योग्य हैं वह नहीं छूटे इसे सुनिश्चित करने के लिए कहा है. इसके अलावा वोटर आई कार्ड में पुराने हो चुके फोटो को बदलने के लिए आम मतदाता के बीच जागरूकता अभियान चलाने को कहा है. बहरहाल प्रशिक्षण के बाद ये एईआरओ बीएलओ और निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का काम करेंगे.