रांचीः 9 माह के लंबे इंतजार के बाद झारखंडवासियों के लिए वो घड़ी आ गई जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार था. 13 जनवरी को वैक्सीन की पहली खेप रांची पहुंच रही है. सीरम इंस्टीट्यूट में निर्मित कोविशील्ड वैक्सिन को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विशेष वाहन से नामकुम स्थित शीत भंडार केंद्र में लाया जाएगा. जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट की फ्लाइट से सुबह 9 बजे कोरोना वैक्सीन की खेप रांची पहुंचेगी.
यहां से कल अलग-अलग जिलों के लिए वैक्सीन को डिस्पैच किया जाएगा. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक पहली खेप में वैक्सिन की 16,200 VIAL झारखंड को मिली हैं. एक VIAL में 10 डोज होगा. यानी पहली खेप के आधार पर 1,62,000 लोगों का टीकाकरण हो जाएगा.
स्टेट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉक्टर अजीत प्रसाद ने बताया कि अलग-अलग जिलों में वैक्सीन भेजने को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. सबसे ज्यादा डोज रांची और पूर्वी सिंहभूम जिले को मुहैया कराई जाएगी. 13 जनवरी को देवघर और पलामू स्थित रीजनल वैक्सीनेशन सेंटर की 2 गाड़ियां आएंगी और संथाल और पलामू प्रमंडल के सभी जिलों के लिए वैक्सीन की खेप ले जाई जाएगी.
अन्य सभी जिलों से अलग-अलग गाड़ियां आएंगी. सभी सेंटर पर वैक्सीन पहुंचाने के बाद 16 जनवरी को महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत होगी. 16 जनवरी को झारखंड के 129 सेंटर पर वैक्सीनेशन होगा. पहले दिन हर सेंटर पर औसतन 100 लोगों को वैक्सीनेट करने की तैयारी की गई है. इस फेज में सबसे पहले सरकारी निजी और आर्मी से जुड़े हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी.