ETV Bharat / state

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे को लेकर तैयारी जोरों पर, सुरक्षा को लेकर मंथन जारी - झारखंड राज्य स्थापना दिवस

झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची आने वाली (President Draupadi Murmu visit to Jharkhand) हैं. राष्ट्रपति के झारखंड आगमन की तैयारी जोरों से चल रही है. इसको लेकर रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है. साथ ही सुरक्षा को लेकर व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

Preparation for President Draupadi Murmu visit to Jharkhand
रांची
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 11:58 AM IST

रांचीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगामी झारखंड दौरे को लेकर रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है. झारखंड के मुख्य सचिव डीजीपी से लेकर रांची के एसएसपी तक हर दिन राष्ट्रपति के आगामी दौरे को लेकर अपनी प्लानिंग को अंतिम रूप दे रहे हैं. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर बैठकों का दौर भी लगातार जारी है. झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर अपने दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी रांची आ रही (President Draupadi Murmu visit to Jharkhand) हैं.

इसे भी पढ़ें- Video: राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारी, रंग-बिरंगी लाइट्स से जगमग हुआ खूंटी

सुरक्षा व्यवस्था के प्रारूप को दिया जा रहा अंतिम रूपः राष्ट्रपति का झारखंड दौरा होने वाला है. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था अभी से चौकस की जा रही (Security arrangements for President visit) है. रांची पुलिस अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है. राजधानी रांची में जहां-जहां राष्ट्रपति का कार्यक्रम होना है, वहां की सुरक्षा अभी से ही पुख्ता कर दी गई है. रांची के मोरहाबादी मैदान में भी राष्ट्रपति का एक कार्यक्रम आयोजित होना है. ऐसे में अभी से ही कार्यक्रम स्थल पर एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी की तैनाती कर दी गई है, जो लगातार मोरहाबादी मैदान पर नजर रखे हुए हैं. वहीं पंडाल निर्माण में लगे मजदूरों को बिना पहचान पत्र के वहां आने की इजाजत नहीं दी गई है. टेंट लगाने वाले को यह निर्देश दिया गया है कि वह बिना पहचान पत्र के अपने कर्मचारियों को मोरहाबादी मैदान में काम करने के लिए ना भेजें. कार्यक्रम स्थल में जो भी मजदूर काम करने आ रहे हैं, उसकी प्रॉपर चेकिंग करके ही उसे पंडाल में काम करने दिया जा रहा है.

कारकेड रिहर्सल भी होगाः राष्ट्रपति के आगमन पर उनके कारकेड का वास्तविक अंदाज में रिहर्सल भी किया जाएगा. राष्ट्रपति के एयरपोर्ट पर आगमन वाले समय में ही एयरपोर्ट से एक काफिला निकाला जाएगा. उनका काफिला हिनू चौक, बिरसा चौक, एचईसी गेट, हरमू बायपास, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक होते हुए राजभवन तक पहुंचेगा. यह रिहल्सल दो दिनों किया जाएगा, हालांकि इसका समय अभी गुप्त रखा गया है.


पूरी रूटलाइन पर तैनात होंगे पुलिस बलः जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे राजभवन या फिर हेलीकाप्टर से खूंटी जाएंगी. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा के लिए तीन हजार अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. जबकि आधा दर्जन आईपीएस अफसर के अलावा दर्जनों डीएसपी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों को सुरक्षा का कमान सौंपा जाएगा. राष्ट्रपति के गुजरने वाले रूट की हर ऊंची इमारतों से भी पुलिस के जवान निगरानी करेंगे.


होटलों में होगी चेकिंग, सड़क पर एंट्री क्राइम चेकिंगः राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अब मात्र 10 दिन बचे हुए हैं, ऐसे में पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. शहर के सभी होटलों में औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा हर दिन एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाने का भी निर्देश जारी हो चुका है.

रांचीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगामी झारखंड दौरे को लेकर रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है. झारखंड के मुख्य सचिव डीजीपी से लेकर रांची के एसएसपी तक हर दिन राष्ट्रपति के आगामी दौरे को लेकर अपनी प्लानिंग को अंतिम रूप दे रहे हैं. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर बैठकों का दौर भी लगातार जारी है. झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर अपने दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी रांची आ रही (President Draupadi Murmu visit to Jharkhand) हैं.

इसे भी पढ़ें- Video: राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारी, रंग-बिरंगी लाइट्स से जगमग हुआ खूंटी

सुरक्षा व्यवस्था के प्रारूप को दिया जा रहा अंतिम रूपः राष्ट्रपति का झारखंड दौरा होने वाला है. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था अभी से चौकस की जा रही (Security arrangements for President visit) है. रांची पुलिस अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है. राजधानी रांची में जहां-जहां राष्ट्रपति का कार्यक्रम होना है, वहां की सुरक्षा अभी से ही पुख्ता कर दी गई है. रांची के मोरहाबादी मैदान में भी राष्ट्रपति का एक कार्यक्रम आयोजित होना है. ऐसे में अभी से ही कार्यक्रम स्थल पर एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी की तैनाती कर दी गई है, जो लगातार मोरहाबादी मैदान पर नजर रखे हुए हैं. वहीं पंडाल निर्माण में लगे मजदूरों को बिना पहचान पत्र के वहां आने की इजाजत नहीं दी गई है. टेंट लगाने वाले को यह निर्देश दिया गया है कि वह बिना पहचान पत्र के अपने कर्मचारियों को मोरहाबादी मैदान में काम करने के लिए ना भेजें. कार्यक्रम स्थल में जो भी मजदूर काम करने आ रहे हैं, उसकी प्रॉपर चेकिंग करके ही उसे पंडाल में काम करने दिया जा रहा है.

कारकेड रिहर्सल भी होगाः राष्ट्रपति के आगमन पर उनके कारकेड का वास्तविक अंदाज में रिहर्सल भी किया जाएगा. राष्ट्रपति के एयरपोर्ट पर आगमन वाले समय में ही एयरपोर्ट से एक काफिला निकाला जाएगा. उनका काफिला हिनू चौक, बिरसा चौक, एचईसी गेट, हरमू बायपास, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक होते हुए राजभवन तक पहुंचेगा. यह रिहल्सल दो दिनों किया जाएगा, हालांकि इसका समय अभी गुप्त रखा गया है.


पूरी रूटलाइन पर तैनात होंगे पुलिस बलः जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे राजभवन या फिर हेलीकाप्टर से खूंटी जाएंगी. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा के लिए तीन हजार अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. जबकि आधा दर्जन आईपीएस अफसर के अलावा दर्जनों डीएसपी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों को सुरक्षा का कमान सौंपा जाएगा. राष्ट्रपति के गुजरने वाले रूट की हर ऊंची इमारतों से भी पुलिस के जवान निगरानी करेंगे.


होटलों में होगी चेकिंग, सड़क पर एंट्री क्राइम चेकिंगः राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अब मात्र 10 दिन बचे हुए हैं, ऐसे में पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. शहर के सभी होटलों में औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा हर दिन एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाने का भी निर्देश जारी हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.