रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन को 27 जून को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाएंगे. रांची से पटना के लिए शुरू होने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्धघाटन समारोह से पहले रांची रेलवे स्टेशन पर पदाधिकारियों के द्वारा जोरशोर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- Patna Ranchi Vande Bharat : '160 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस'.. जानें ट्रेन का शेड्यूल और किराया
रांची रेलवे स्टेशन के सीपीआरओ ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9:45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे. इसको लेकर सोमवार को रेलवे एवं जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस समारोह में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित राज्य के कई विधायक और सांसद भी अतिथि के रूप में मौजूद होंगे.
रेलवे पदाधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को एक साथ पांच वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. जिसमें से एक रांची से पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है. उद्घाटन की पूर्व संध्या पर रांची रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई के काम में तेजी देखी गयी. इसके अलावा वॉल पेंटिंग भी की गई है ताकि उद्घाटन के दिन स्टेशन ज्यादा से ज्यादा खूबसूरत दिख सके.
वहीं रांची रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर भी अधिकारी मुस्तैदी दिखा रहे हैं. रेलवे सुरक्षा बल के साथ-साथ जिला पुलिस बल को भी सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसको लेकर लोगों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों ने कहा कि रांची पटना रूट में यात्रियों की भारी संख्या होती है. ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत निश्चित रूप से लोगों को राहत पहुंचाएगी. लेकिन किराया में कमी की जाए तो आम लोगों को भी वंदे भारत ट्रेन में सफर करने का मौका मिल पाएगा.
मंगलवार 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद 28 जून से वंदे भारत एक्सप्रेस का सप्ताह में 6 दिन पटना रांची रूट पर परिचालन किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार 28 जून को रांची से पटना के लिए अभी से ही ट्रेन की सभी सीटें बुक हो चुकी हैं.