रांची: पूजा सिंघल प्रकरण की जांच कर रही ईडी टीम ने प्रेम प्रकाश से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की. शुक्रवार की रात 9 बजे तक प्रेम प्रकाश से पूछताछ की गई. जानकारी के मुताबिक, प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी को गुरुवार की रात तकरीबन बारह बजे छोड़ा गया था. इसके बाद वह शुक्रवार की सुबह नौ बजे ही ईडी कार्यालय (ED Office Ranchi) पहुंच गया था. बीते दो सालों में प्रेम प्रकाश ने कहां-कहां से अवैध कमायी की, इसकी हिस्सेदारी किसे किसे दी, इस पर जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: बैंक जालसाजी में भी शामिल था प्रेम प्रकाश, फर्जीवाड़े में सीबीआई मां-बेटे को बना चुका है आरोपी
निकलते ही पहुंचा वकील के पास: शुक्रवार की रात करीब 9 बजे ईडी ने पूछताछ के बाद प्रेम प्रकाश को घर जाने की इजाजत दी. ईडी कार्यालय से निकलते ही प्रेम प्रकाश रांची के लालपुर इलाके में रहने वाले अपने वकील के घर पहुंचा. वहां उसने करीब 2 घंटे बिताया और फिर मुंह छिपाते हुए अपने घर के लिए निकल पड़ा. झारखंड में सत्ता के गलियारे में काफी चर्चित नामों में शुमार प्रेम प्रकाश के कई ठिकानों में छापेमारी के बाद ईडी लगातार पूछताछ कर उससे अवैध कमायी के लेन देन के राज उगलवा रही है.
कोलकाता में रियल स्टेट में निवेश: प्रेम प्रकाश से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि उसने कोलकाता में रियल स्टेट में बड़ा निवेश कराया है. मनी लाउंड्रिंग कर पैसा कोलकाता पहुंचाने की बात प्रेम प्रकाश ने स्वीकार की है. वहीं जांच में यह बात भी सामने आयी है कि साहिबगंज के एक बड़े जेवर व्यवसायी के यहां से सोने की खरीद भी की गई है. राज्य के कई नौकरशाहों से ट्रांसफर- पोस्टिंग के नाम पर उगाही व उनके जरिए विभागीय कामकाज से भी लाभ अर्जित करने की बात प्रारंभिक जांच में सामने आयी है लेकिन, आगे ईडी इस संबंध में विस्तृत जांच करेगी.
नेताओं का भी हिसाब किताब: प्रेम प्रकाश नौकरशाहों के साथ साथ नेताओं के पैसों का भी निवेश करता था. इस संबंध में ईडी की टीम ने भी विस्तृत पूछताछ की है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, प्रेम प्रकाश के मोबाइल फोन से टीम साक्ष्य जुटाने में लगी थी लेकिन, नया मोबाइल फोन और नया सिम कार्ड इस्तेमाल करने के कारण टीम को पुराने चैट हासिल नहीं हुए हैं.