ETV Bharat / state

झारखंड में सभी जिला अस्पताल में खुलेगा पोस्ट कोविड केयर विंग, अपर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश - रांची न्यूज

कोरोना से ठीक हुए मरीज पोस्ट कोविड बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में इन लोगों के इलाज के लिए पोस्ट कोविड केयर विंग (post covid care wing) खुलेगा. इसका निर्देश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह ने सभी डीसी को दिया है.

Post covid care wing will open in all district hospitals in jharkhand
सभी जिला अस्पताल में खुलेगा पोस्ट कोविड केयर विंग
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 8:41 AM IST

रांची: कोरोना को परास्त कर चुके मरीज बड़ी संख्या में पोस्ट कोविड बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. कोरोना से ठीक हो चुके मरीज में थकान, शरीर में दर्द, खांसी, गले में खराश, सांस लेने में कठिनाई सहित कई लक्षण दिखाई देते हैं. ऐसे मरीजों के इलाज के लिए अब सभी जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड केयर विंग (post covid care wing) खुलेगा. इसके लिए अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह ने सभी डीसी को आदेश जारी किया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने में अहम भूमिका निभाएगा रिम्स, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस किया गया घोषित

कोविड केयर विंग में होगी ये व्यवस्था

  • प्रत्येक जिला में एक-एक चिकित्सीय परामर्श कक्ष, मानसिक रोग परामर्शी कक्ष और फिजियोथेरेपी कक्ष होगा.
  • मानव संसाधन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में संविदा पर या प्रतिनियुक्ति पर कर्मी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.
  • पोस्ट कोविड केयर विंग के लिए एक चिकित्सा पदाधिकारी को नोडल बनाया जाएगा और विभिन्न कार्यक्रम जैसे NLEP, RBSK, NPHCE, NCD, TCC, NPCDCS के चिकित्सक, काय चिकित्सक, मनोचिकित्सा परामर्शी कार्य संपादित करेंगे.
  • हर दिन 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक पोस्ट कोविड केयर विंग चलेगा.
  • पोस्ट कोविड केयर विंग में प्रारम्भिक लक्षण की समय पर पहचान और उपचार होगा और गंभीर स्थिति में रेफरल के दौरान एंबुलेंस प्रदान की जाएगी.
  • CHC/PHC स्तर पर भी पोस्ट कोविड लक्षणों की पहचान होने पर पोस्ट कोविड केयर विंग में रेफर किया जाएगा.

रांची: कोरोना को परास्त कर चुके मरीज बड़ी संख्या में पोस्ट कोविड बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. कोरोना से ठीक हो चुके मरीज में थकान, शरीर में दर्द, खांसी, गले में खराश, सांस लेने में कठिनाई सहित कई लक्षण दिखाई देते हैं. ऐसे मरीजों के इलाज के लिए अब सभी जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड केयर विंग (post covid care wing) खुलेगा. इसके लिए अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह ने सभी डीसी को आदेश जारी किया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने में अहम भूमिका निभाएगा रिम्स, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस किया गया घोषित

कोविड केयर विंग में होगी ये व्यवस्था

  • प्रत्येक जिला में एक-एक चिकित्सीय परामर्श कक्ष, मानसिक रोग परामर्शी कक्ष और फिजियोथेरेपी कक्ष होगा.
  • मानव संसाधन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में संविदा पर या प्रतिनियुक्ति पर कर्मी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.
  • पोस्ट कोविड केयर विंग के लिए एक चिकित्सा पदाधिकारी को नोडल बनाया जाएगा और विभिन्न कार्यक्रम जैसे NLEP, RBSK, NPHCE, NCD, TCC, NPCDCS के चिकित्सक, काय चिकित्सक, मनोचिकित्सा परामर्शी कार्य संपादित करेंगे.
  • हर दिन 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक पोस्ट कोविड केयर विंग चलेगा.
  • पोस्ट कोविड केयर विंग में प्रारम्भिक लक्षण की समय पर पहचान और उपचार होगा और गंभीर स्थिति में रेफरल के दौरान एंबुलेंस प्रदान की जाएगी.
  • CHC/PHC स्तर पर भी पोस्ट कोविड लक्षणों की पहचान होने पर पोस्ट कोविड केयर विंग में रेफर किया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.