ETV Bharat / state

भाजपा के लिए निर्णायक होगा चौथे चरण का चुनाव, 15 में से 12 सीटें हैं सत्तारूढ़ बीजेपी के पास

author img

By

Published : Dec 13, 2019, 6:32 PM IST

रांची: राज्य में 16 दिसंबर को चौथे चरण का मतदान होना है. इसे लेकर सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस चरण में राज्य के दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है, जिसमें मधुपुर से बीजेपी विधायक राज पालिवार और चंदनकियारी विधानसभा सीट से अमर बाउरी का नाम शामिल है.

Jharkhand assembly election
चौथे चरण का चुनाव

रांची: राज्य के चौथे चरण में जिन 15 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है वह सत्तारूढ़ भाजपा के लिए निर्णायक साबित होगी. इन 15 में से 12 सीटों पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. यही वजह है कि पार्टी अपनी पूरी ताकत चौथे चरण के लिए लगा रही है.

देखें पूरी खबर

इन विधानसभा सीटों पर होगा चौथे चरण में मतदान
चौथे चरण में जिन 15 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है उनमें मधुपुर, देवघर, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनक्यारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा शामिल हैं. दरअसल इन 15 विधानसभा सीटों में से 12 सीट पर बीजेपी का कबजा हैं, जबकि बाकी 3 में से एक पर आजसू, 1 पर मासस और 1 पर झामुमो का कब्जा है.

ये भी पढ़ें-नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान

दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
इस चरण में राज्य के दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है. उनमें मधुपुर से बीजेपी विधायक राज पालिवार और चंदनकियारी विधानसभा इलाके से झारखंड विकास मोर्चा के टिकट से 2014 में चुनाव जीतने वाले अमर बाउरी का नाम शामिल है. धनबाद जिले के अंतर्गत पड़ने वाली झरिया सीट पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी ने जहां एक तरफ मौजूदा विधायक संजीव सिंह की बहू रागिनी सिंह को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने संजीव सिंह के चचेरे भाई और धनबाद के डिप्टी मेयर रहे नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह को मैदान में उतारा है. नीरज सिंह की हत्या के आरोप में उनके चचेरे भाई संजीव सिंह फिलहाल जेल में है.

ये भी पढ़ें-सरकारी स्कूल के इन शिक्षकों को सलाम, 16 किलोमीटर का रास्ता तय कर पहुंचते हैं स्कूल

चुनावी समर में 221 प्रत्याशी

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार इन 15 विधानसभा सीटों पर 221 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं. इन सीटों पर मतदान 16 दिसंबर को होना है, जबकि मतों की गिनती 23 दिसंबर को की जाएगी. बता दें कि पिछले तीन चरण में 81 इलेक्टेड सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा के 50 सीटों के लिए मतदान हो चुका है.

रांची: राज्य के चौथे चरण में जिन 15 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है वह सत्तारूढ़ भाजपा के लिए निर्णायक साबित होगी. इन 15 में से 12 सीटों पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. यही वजह है कि पार्टी अपनी पूरी ताकत चौथे चरण के लिए लगा रही है.

देखें पूरी खबर

इन विधानसभा सीटों पर होगा चौथे चरण में मतदान
चौथे चरण में जिन 15 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है उनमें मधुपुर, देवघर, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनक्यारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा शामिल हैं. दरअसल इन 15 विधानसभा सीटों में से 12 सीट पर बीजेपी का कबजा हैं, जबकि बाकी 3 में से एक पर आजसू, 1 पर मासस और 1 पर झामुमो का कब्जा है.

ये भी पढ़ें-नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान

दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
इस चरण में राज्य के दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है. उनमें मधुपुर से बीजेपी विधायक राज पालिवार और चंदनकियारी विधानसभा इलाके से झारखंड विकास मोर्चा के टिकट से 2014 में चुनाव जीतने वाले अमर बाउरी का नाम शामिल है. धनबाद जिले के अंतर्गत पड़ने वाली झरिया सीट पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी ने जहां एक तरफ मौजूदा विधायक संजीव सिंह की बहू रागिनी सिंह को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने संजीव सिंह के चचेरे भाई और धनबाद के डिप्टी मेयर रहे नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह को मैदान में उतारा है. नीरज सिंह की हत्या के आरोप में उनके चचेरे भाई संजीव सिंह फिलहाल जेल में है.

ये भी पढ़ें-सरकारी स्कूल के इन शिक्षकों को सलाम, 16 किलोमीटर का रास्ता तय कर पहुंचते हैं स्कूल

चुनावी समर में 221 प्रत्याशी

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार इन 15 विधानसभा सीटों पर 221 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं. इन सीटों पर मतदान 16 दिसंबर को होना है, जबकि मतों की गिनती 23 दिसंबर को की जाएगी. बता दें कि पिछले तीन चरण में 81 इलेक्टेड सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा के 50 सीटों के लिए मतदान हो चुका है.

Intro:रांची। राज्य के चौथे चरण में जिन 15 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है वह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए निर्णायक साबित होगी। दरअसल इन 15 में से 12 सीटों पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है। यही वजह है कि पार्टी अपनी पूरी ताकत चौथे चरण के लिए लगा रही है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धनबाद में दौरा हो चुका है। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह देवघर और गिरिडीह में सभाएं करने जा रहे हैं। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों की माने तो केंद्रीय मंत्रियों का भी लगातार दौरा चल रहा है। इन 15 में से ज्यादातर सीटें शहरी आबादी की हैं जिन्हें बीजेपी का पारंपरिक वोट बैंक भी माना जाता है।


Body:इन विधानसभा सीटों पर होगा चौथे चरण में मतदान
चौथे चरण में जिन 15 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है उनमें मधुपुर, देवघर, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनक्यारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा शामिल हैं। दरअसल इन 15 विधानसभा सीटों में से 12 पर बीजेपी के विधायक हैं। जबकि बाकी के तीन में से एक एक पर आजसू, मासस और झारखंड मुक्ति मोर्चा का कब्जा है।

दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा है दांव पर
इस चरण में राज्य के दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। उनमें मधुपुर से बीजेपी विधायक राज परिवार और चंदनकियारी विधानसभा इलाके से झारखंड विकास मोर्चा के टिकट से 2014 में चुनाव जीतने वाले अमर बाउरी का नाम शामिल है।

कोयलांचल की झरिया सीट पर होगा दिलचस्प मुकाबला दरअसल चौथे चरण में धनबाद जिले के अंतर्गत पड़ने वाली झरिया सीट पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीजेपी ने जहां एक तरफ पूर्व विधायक कुंती देवी की और मौजूदा विधायक संजीव सिंह की बहू रागिनी सिंह को टिकट दिया है। वही कांग्रेस में संजीव सिंह के चचेरे भाई और धनबाद के डिप्टी मेयर रहे नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह को मैदान में उतारा है। दरअसल नीरज सिंह की हत्या के आरोप में उनके चचेरे भाई संजीव सिंह फिलहाल जेल में है


Conclusion:चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार इन 15 विधानसभा सीटों पर 221 प्रत्याशी चुनावी समर में है। इन सीटों पर मतदान 16 दिसंबर को होना है जबकि मतों की गिनती 23 दिसंबर को की जाएगी। बता दें कि पिछले तीन चरण में 81 इलेक्टेड सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा के 50 सीटों के लिए मतदान हो चुका है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.