ETV Bharat / state

सरकार गिराने की साजिश: सीएम के बयान के बाद सियासत शुरू - झारखंड खबर

सरकार गिराने की साजिश मामले में सीएम हेमंत सोरेन के बयान पर राजनीति शुरू हो गई है. सभी दलों के नेता इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Conspiracy to topple government
Conspiracy to topple government
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 8:44 PM IST

रांची: एक बार फिर राज्य में सरकार गिराने को लेकर सियासत शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बोकारो में मंगलवार को दिये बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर चर्चा खूब चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री ने सरकार को किसी तरह का खतरा होने से इनकार करते हुए कहा कि सरकार गिराने को लेकर चल रही बातें सिर्फ मीडिया की सुर्खियों में है. इसको लेकर सियासी गलियारों में बयानबाजी तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें- सरकार गिराने की साजिश मामले पर सीएम हेमंत सोरेन ने कसा तंज, कहा- सिर्फ मीडिया पर होती है चर्चा, उन्हें नहीं कोई जानकारी

सत्तारूढ़ दल झामुमो, कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि सरकार गिराने की साजिश में बीजेपी की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता. झामुमो महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने गोवा, मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि इन राज्यों में सरकार को अस्थिर करने में बीजेपी की भूमिका रही है. जिसे देखते हुए यहां की साजिश में हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता. इधर, कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी ताक में है कि किस तरह से सत्ता परिवर्तन कराया जाए.

राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया

बीजेपी ने किया पलटवार

बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने सरकार गिराने को लेकर साजिश रचने के लग रहे आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी इस तरह का काम नहीं करती है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में यदि टूट होती है तो बीजेपी चुप नहीं बैठेगी. मुख्यमंत्री विकास का कार्य करें बीजेपी कोई साजिश नहीं रच रही है.



सरकार गिराने की साजिश को लेकर दो केस हो चूके हैं दर्ज

सरकार गिराने की साजिश को लेकर राजधानी में दो केस दर्ज हो चूके हैं. पहला केस बेरमो के कांग्रेस विधायक अनुप सिंह ने केस दर्ज करा सनसनी फैला दी थी. सदर थाना में दर्ज इस केस की जांच चल रही है. वहीं, दूसरा केस 12 अक्टूबर को झामुमो विधायक रामदास सोरेन के द्वारा धुर्वा थाने में दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी के बाद एक बार फिर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की साजिश सुर्खियों में है.

रांची: एक बार फिर राज्य में सरकार गिराने को लेकर सियासत शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बोकारो में मंगलवार को दिये बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर चर्चा खूब चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री ने सरकार को किसी तरह का खतरा होने से इनकार करते हुए कहा कि सरकार गिराने को लेकर चल रही बातें सिर्फ मीडिया की सुर्खियों में है. इसको लेकर सियासी गलियारों में बयानबाजी तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें- सरकार गिराने की साजिश मामले पर सीएम हेमंत सोरेन ने कसा तंज, कहा- सिर्फ मीडिया पर होती है चर्चा, उन्हें नहीं कोई जानकारी

सत्तारूढ़ दल झामुमो, कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि सरकार गिराने की साजिश में बीजेपी की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता. झामुमो महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने गोवा, मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि इन राज्यों में सरकार को अस्थिर करने में बीजेपी की भूमिका रही है. जिसे देखते हुए यहां की साजिश में हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता. इधर, कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी ताक में है कि किस तरह से सत्ता परिवर्तन कराया जाए.

राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया

बीजेपी ने किया पलटवार

बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने सरकार गिराने को लेकर साजिश रचने के लग रहे आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी इस तरह का काम नहीं करती है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में यदि टूट होती है तो बीजेपी चुप नहीं बैठेगी. मुख्यमंत्री विकास का कार्य करें बीजेपी कोई साजिश नहीं रच रही है.



सरकार गिराने की साजिश को लेकर दो केस हो चूके हैं दर्ज

सरकार गिराने की साजिश को लेकर राजधानी में दो केस दर्ज हो चूके हैं. पहला केस बेरमो के कांग्रेस विधायक अनुप सिंह ने केस दर्ज करा सनसनी फैला दी थी. सदर थाना में दर्ज इस केस की जांच चल रही है. वहीं, दूसरा केस 12 अक्टूबर को झामुमो विधायक रामदास सोरेन के द्वारा धुर्वा थाने में दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी के बाद एक बार फिर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की साजिश सुर्खियों में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.