रांची: मणिपुर में कुकी समुदाय की महिलाओं के साथ घटी घटना का विरोध करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मणिपुर की एन बिरेन सिंह सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने मणिपुर में 77 दिनों से हो रही जातीय हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. झामुमो ने मणिपुर के मुख्यमंत्री के खिलाफ 170 लोगों की हत्या और महिलाओं के उत्पीड़न का मामला दर्ज करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Watch: मणिपुर घटना पर पीएम मोदी बोले-मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा है, बख्शे नहीं जाएंगे दोषी
केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर मणिपुर की घटना पर चुप्पी साध लेने की निंदा करते हुए झामुमो नेता ने कहा कि पीएम राजस्थान और छतीसगढ़ पर बोलते हैं, लेकिन उन्हें मध्य प्रदेश याद नहीं आता. जहां आदिवासी युवक पर पेशाब कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मणिपुर में कुकी समुदाय के लोगों पर हो रहा अत्याचार मणिपुर सरकार द्वारा प्रायोजित है. इसलिए मणिपुर की घटना के विरोध में झामुमो आज आक्रोश दिवस मना रहा है.
अगर पीएम को पीड़ा हुई है तो कार्रवाई क्यों नहीं-सुप्रियो: आज मानसून सत्र के दौरान पीएम मोदी द्वारा मणिपुर की घटना को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए झामुमो नेता ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस घटना से पीड़ा हुई है तो कार्रवाई क्यों नहीं करते. उन्होंने कहा कि मणिपुर में कुकी समुदाय के लोगों पर अत्याचार की पराकाष्ठा लांघी जा रही थी और पीएम मोदी विदेश यात्रा में व्यस्त थे.
उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना देश को शर्मसार करने वाली घटना है. चाहे देश की पहलवान बेटियों के आबरू पर हमला करने वाले आरोपी भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह की बात हो या मणिपुर में आदिवासी कुकी महिलाओं के साथ घटी घटना. इन दोनों से अब साफ हो गया है कि भाजपा की केंद्र सरकार ना सिर्फ आदिवासी विरोधी है, बल्कि वह महिला विरोधी भी है. झामुमो नेता ने कहा कि बिहार की घटना पर भाजपा कमिटी बनाकर जांच करती है और मणिपुर की घटना पर चुप्पी साध लेती है.
खूंटी में विरोध प्रदर्शन: वहीं, खूंटी में मणिपुर हिंसा मामले को लेकर भगत सिंह चौक में गुरुवार शाम को झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले स्थानीय लोगों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने महिलाओं पर अत्याचार करना बंद करो, केंद्र सरकार होश में आओ, बीजेपी हाय हाय, नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, मणिपुर सरकार इस्तीफा दो, महिलाओं पर अत्याचार जुल्म करना बंद करो के नारे लगाए. मणिपुर मामले को लेकर किये गए विरोध प्रदर्शन में जेएमएम के जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद के नेतृत्व में चर्च से जुड़े सिस्टर एवं मिशनरी स्कूल के बच्चियों समेत आदिवासी महिलाएं शामिल रहीं.