रांची: झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के धनबाद में दिए गए एक विवादित बयान (Controversial Statement of Jaleshwar Mahto) का वीडियो वायरल हो रहा है. पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने धनबाद में एक कार्यक्रम के दौरान गौ-तस्करी और कसाईखानों में ब्राह्मण जाति का नाम लिया. बयान देते जलेश्वर महतो के वायरल वीडियो ने राज्य में राजनीतिक पारा गरमा दिया है (Politics in Jharkhand).
ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो का विवादित बयानः जितने बड़े ऑटोमैटिक कसाई खाना है, वो ब्राह्मणों के हैं
गूगल पर फोड़ा ठीकरा: विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने जहां जलेश्वर महतो के बयान की कड़ी निंदा करते हुए, उसे सनातन धर्म के विरोध में और ब्राह्मण जाति को नीचा दिखाने के लिए दिया बयान करार दिया है. वहीं, सत्तारूढ़ महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी इशारों-इशारों में यह कह दिया है कि इस तरह के बयान से सार्वजनिक जीवन जीने वाले लोगों को परहेज करना चाहिए. वहीं, झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने अपने कार्यकारी अध्यक्ष के बचाव में सारा ठीकरा गूगल पर फोड़ते हुए कहा कि जलेश्वर महतो ने जो बोला है, वह गूगल की जानकारी के आधारित है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि 'ऑटोमैटिक कसाईखाना को चलाने वाले ब्राह्मण होते हैं' यह एक घृणित टिप्पणी है और इसके लिए उनकी गिरफ्तारी हो क्योंकि इस तरह के बयान से समाज में विद्वेष फैलता है.
सार्वजनिक मंच पर जांच परखकर शब्द बोलने चाहिए- झामुमो: वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता और केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जलेश्वर महतो का बयान, उनका निजी बयान है. उन्हें यह ज्ञान कहां से प्राप्त हुआ यह तो वही जानें लेकिन, झारखंड मुक्ति मोर्चा का मानना है कि सार्वजनिक जीवन में जीने वाले लोगों या सार्जनिक मंच पर बोलने वालों को सोच समझकर कोई बात प्रकट करना चाहिए. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जलेश्वर महतो के बयान का झारखंड मुक्ति मोर्चा समर्थन नहीं करता है. झामुमो नेता ने कहा कि हमें ऐसी कोई बात नहीं बोलनी चाहिए, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचता हो.
जलेश्वर महतो ने गूगल का हवाला देकर कही अपनी बात-कांग्रेस: कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के बयान पर प्रतिक्रिया देने में खुद को असहज महसूस कर रहे कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने सर्च इंजन गूगल का हवाला देकर गौ तस्करी और कसाईखाने को लेकर बयान दिया है. वह गूगल के हवाले से दी गयी जानकारी है. उन्होंने कहा कि अब यह देखना होगा कि गूगल में यह जानकारी है या नहीं. कांग्रेस नेता ने कहा कि जलेश्वर महतो का बयान इस संदर्भ में है कि भाजपा के शासनकाल में पिछले 8 सालों में गौ मांस निर्यात में देश नंबर एक बना है. राकेश सिन्हा ने कहा कि गौ रक्षा के नाम पर सत्ता में आई भाजपा के शासनकाल में गौ तस्करी और गौ मांस निर्यात बढ़ा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.