ETV Bharat / state

किसकी 'गारंटी' पक्की, इस बात को लेकर झारखंड में राजनीतिक बयानबाजी तेज!

Politics on poster of PM Modi ki guarantee. पीएम मोदी की गारंटी के पोस्टर पर झारखंड में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. रांची में पीएम मोदी के पोस्टर को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तंज कस रहे हैं.

Political rhetoric in Jharkhand on poster of PM Modi ki guarantee
पीएम मोदी की गारंटी के पोस्टर पर झारखंड में राजनीतिक बयानबाजी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 7, 2023, 3:38 PM IST

पीएम मोदी की गारंटी के पोस्टर पर झारखंड में राजनीतिक बयानबाजी, सुनिए जेएमएम और बीजेपी नेता के बयान

रांची: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत से गदगद झारखंड भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री की तस्वीर वाली "देश में चलेगी पीएम मोदी की गारंटी" के बैनर होर्डिंग जगह जगह लगा दिए हैं. पीएम मोदी की गारंटी पोस्टर पर राजनीति तेज हो गयी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तंज कस रहे हैं. वहीं भाजपा के नेताओं का कहना है कि तीन राज्यों के नतीजे के बाद अब विपक्ष को कुछ बोलने का अधिकार नहीं रह गया है.

होर्डिंग्स में ही अच्छा लगता है मोदी की गारंटी वाला स्लोगन- JMM: राजधानी में ही अलग अलग इलाकों में देश में चलेगा मोदी की गारंटी वाले होर्डिंग्स पर कटाक्ष करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता और केंद्रीय समिति सदस्य मनोज पांडेय ने कहा कि स्लोगन में यह बहुत अच्छा लगता है लेकिन हकीकत क्या है, यह जनता जानती है. झामुमो नेता ने पूछा कि हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपये डालने की गारंटी, दाउद इब्राहिम को रस्सी में बांध कर देश में लाने की गारंटी, काला धन को दुनिया भर के देशों से वापस लाने की पीएम मोदी की गारंटी का क्या हुआ. झामुमो नेता ने कहा कि इतना ही नहीं, 02 करोड़ युवाओं को हर वर्ष नौकरी देने की पीएम मोदी की गारंटी का 09 वर्षों के शासनकाल में क्या हाल है यह भाजपा के नेताओं और प्रवक्ताओं को बताना चाहिए.

पीएम मोदी की गारंटी सबसे कमजोर गारंटी- झामुमोः झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने पीएम मोदी की गारंटी को सबसे कमजोर और पूरा नहीं होने वाली गारंटी बताते हुए कहा कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती. जगह जगह भाजपा के नेताओं द्वारा लगाए गए "मोदी की गारंटी" वाले होर्डिंग्स को भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेताओं का अतिउत्साह बताते हुए झामुमो नेता ने कहा कि कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, तेलांगना, दिल्ली में उनकी करारी हार भी हुई है, देश की जनता उनपर भरोसा नहीं करती.

वहीं कांग्रेस के नेता जगदीश साहू ने फोन पर ईटीवी भारत से बात की और कहा कि भाजपा के नेताओं को इतराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का तेलांगना में क्या स्थिति है, यह उन्हें सोचना चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में सीट भले ही भाजपा को अधिक मिली है. लेकिन जनता का वोट हमें भाजपा से अधिक मिला है.

वहीं राजद नेता अनिता यादव ने कहा कि रांची में जगह जगह बैनर लगाकर क्यों भाजपा के नेताओं को प्रचार करना पड़ रहा है कि "मोदी की गारंटी चलेगी". राजद नेता ने कहा कि दरअसल भाजपा समझती है कि जनता उनके खोखले नारों और गारंटियों पर विश्वास नहीं करती. इसलिए उन्हें दिग्भर्मित करने के लिए प्रचारतंत्र का सहारा लेना पड़ता है.

प्रत्यक्ष को प्रमाण की क्या जरूरत- भाजपाः देश मे चलेगी मोदी की गारंटी वाले होर्डिंग्स ओर राज्य की सत्ताधारी दलों के तंज पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की क्या जरूरत है. देश की जनता ने साफ कर दिया है कि वह पीएम मोदी के भ्रष्टाचारमुक्त भारत की गारंटी, गांव कस्बों के किसानों को विकास के मुख्यधारा से जोड़ने की गारंटी, युवाओं को स्वाबलंबी बनाने की गारंटी, देश को स्वाभिमानी, स्वाबलंबी और विश्व गुरु बनाने की गारंटी पर भरोसा करती है. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में झारखंड में भी जनता मोदी की गारंटी पर ही भरोसा करेगी और सभी 14 लोकसभा सीट पर NDA की जीत होगी. उन्होंने कहा कि अभी भी हम कम नहीं हैं. 2019 में राज्य की 14 में से 12 लोकसभा सीट NDA को देकर जनता ने पीएम मोदी की सरकार को मजबूती दी थी, 2024 में सभी 14 लोकसभा सीट भाजपा और उसके सहयोगी दलों की झोली में जाएगी.

इसे भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, कहा- बंद करें बकाया का रट लगाना, लूटने के लिए नहीं मिलेंगे पैसे

इसे भी पढ़ें- झारखंड में चुनावी संग्राम: I.N.D.I.A गठबंधन के लिए कठिन है डगर!

इसे भी पढ़ें- झारखंड भाजपा में एनआरसी लागू करे आरएसएस, बाबूलाल मरांडी को इलाज और एकांतवास की जरूरत- सुप्रियो भट्टाचार्य

पीएम मोदी की गारंटी के पोस्टर पर झारखंड में राजनीतिक बयानबाजी, सुनिए जेएमएम और बीजेपी नेता के बयान

रांची: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत से गदगद झारखंड भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री की तस्वीर वाली "देश में चलेगी पीएम मोदी की गारंटी" के बैनर होर्डिंग जगह जगह लगा दिए हैं. पीएम मोदी की गारंटी पोस्टर पर राजनीति तेज हो गयी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तंज कस रहे हैं. वहीं भाजपा के नेताओं का कहना है कि तीन राज्यों के नतीजे के बाद अब विपक्ष को कुछ बोलने का अधिकार नहीं रह गया है.

होर्डिंग्स में ही अच्छा लगता है मोदी की गारंटी वाला स्लोगन- JMM: राजधानी में ही अलग अलग इलाकों में देश में चलेगा मोदी की गारंटी वाले होर्डिंग्स पर कटाक्ष करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता और केंद्रीय समिति सदस्य मनोज पांडेय ने कहा कि स्लोगन में यह बहुत अच्छा लगता है लेकिन हकीकत क्या है, यह जनता जानती है. झामुमो नेता ने पूछा कि हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपये डालने की गारंटी, दाउद इब्राहिम को रस्सी में बांध कर देश में लाने की गारंटी, काला धन को दुनिया भर के देशों से वापस लाने की पीएम मोदी की गारंटी का क्या हुआ. झामुमो नेता ने कहा कि इतना ही नहीं, 02 करोड़ युवाओं को हर वर्ष नौकरी देने की पीएम मोदी की गारंटी का 09 वर्षों के शासनकाल में क्या हाल है यह भाजपा के नेताओं और प्रवक्ताओं को बताना चाहिए.

पीएम मोदी की गारंटी सबसे कमजोर गारंटी- झामुमोः झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने पीएम मोदी की गारंटी को सबसे कमजोर और पूरा नहीं होने वाली गारंटी बताते हुए कहा कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती. जगह जगह भाजपा के नेताओं द्वारा लगाए गए "मोदी की गारंटी" वाले होर्डिंग्स को भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेताओं का अतिउत्साह बताते हुए झामुमो नेता ने कहा कि कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, तेलांगना, दिल्ली में उनकी करारी हार भी हुई है, देश की जनता उनपर भरोसा नहीं करती.

वहीं कांग्रेस के नेता जगदीश साहू ने फोन पर ईटीवी भारत से बात की और कहा कि भाजपा के नेताओं को इतराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का तेलांगना में क्या स्थिति है, यह उन्हें सोचना चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में सीट भले ही भाजपा को अधिक मिली है. लेकिन जनता का वोट हमें भाजपा से अधिक मिला है.

वहीं राजद नेता अनिता यादव ने कहा कि रांची में जगह जगह बैनर लगाकर क्यों भाजपा के नेताओं को प्रचार करना पड़ रहा है कि "मोदी की गारंटी चलेगी". राजद नेता ने कहा कि दरअसल भाजपा समझती है कि जनता उनके खोखले नारों और गारंटियों पर विश्वास नहीं करती. इसलिए उन्हें दिग्भर्मित करने के लिए प्रचारतंत्र का सहारा लेना पड़ता है.

प्रत्यक्ष को प्रमाण की क्या जरूरत- भाजपाः देश मे चलेगी मोदी की गारंटी वाले होर्डिंग्स ओर राज्य की सत्ताधारी दलों के तंज पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की क्या जरूरत है. देश की जनता ने साफ कर दिया है कि वह पीएम मोदी के भ्रष्टाचारमुक्त भारत की गारंटी, गांव कस्बों के किसानों को विकास के मुख्यधारा से जोड़ने की गारंटी, युवाओं को स्वाबलंबी बनाने की गारंटी, देश को स्वाभिमानी, स्वाबलंबी और विश्व गुरु बनाने की गारंटी पर भरोसा करती है. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में झारखंड में भी जनता मोदी की गारंटी पर ही भरोसा करेगी और सभी 14 लोकसभा सीट पर NDA की जीत होगी. उन्होंने कहा कि अभी भी हम कम नहीं हैं. 2019 में राज्य की 14 में से 12 लोकसभा सीट NDA को देकर जनता ने पीएम मोदी की सरकार को मजबूती दी थी, 2024 में सभी 14 लोकसभा सीट भाजपा और उसके सहयोगी दलों की झोली में जाएगी.

इसे भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, कहा- बंद करें बकाया का रट लगाना, लूटने के लिए नहीं मिलेंगे पैसे

इसे भी पढ़ें- झारखंड में चुनावी संग्राम: I.N.D.I.A गठबंधन के लिए कठिन है डगर!

इसे भी पढ़ें- झारखंड भाजपा में एनआरसी लागू करे आरएसएस, बाबूलाल मरांडी को इलाज और एकांतवास की जरूरत- सुप्रियो भट्टाचार्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.