रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है, झारखंड की सियासत गरमाती जा रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक बार फिर ईडी की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है और कहा है कि इसके पीछे कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी का हाथ है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने साफ शब्दों में कहा है कि जब-जब झारखंडियों का स्वाभिमान जगा है, तब-तब यहां कुछ खास हुआ है. आज स्थिति ऐसी है कि न सिर्फ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है, बल्कि झारखंड की जनता में भी गुस्सा है. उनका मानना है कि मनगढ़ंत आरोप लगाकर हमारे नेता को अपमानित करने और परेशान करने की कोशिश की जा रही है, जिसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे. मनोज पांडे ने कहा कि विपक्ष झारखंडियों को ललकारना बंद करे, नहीं तो लोग सड़कों पर उतर जायेंगे और कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. हम उनसे शांत रहने की अपील कर सकते हैं लेकिन स्थिति क्या होगी ये कहना मुश्किल होगा.
जेएमएम हंगामा करना बंद करे- सीपी सिंह: भारतीय जनता पार्टी ने ईडी जांच को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के बयान को गिदरभभकी बताया है और कहा है कि उन्हें ऐसी हरकतें करना बंद कर देना चाहिए. पूर्व स्पीकर और रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने जेएमएम नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर ऐसा था तो आठवें समन पर ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए उनके आवास पर क्यों बुलाया जा रहा है. दरअसल, झारखंड मुक्ति मोर्चा खुद डरा हुआ है और ऐसे बयानों से ईडी को डराने की कोशिश कर रहा है. ईडी ऐसे बयानों से डरने वाली नहीं है.
हालांकि, बयानों के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से 20 जनवरी को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में ईडी से पूछताछ के लिए जगह और तारीख तय की गयी है. जाहिर है सबकी निगाहें ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ पर टिकी हुई हैं और राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं.
यह भी पढ़ें: ईडी अपनी ड्यूटी कर रही है, मुख्यमंत्री कानून से ऊपर नहीं: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन
यह भी पढ़ें: ईडी के खिलाफ सड़क पर उतरे झामुमो कार्यकर्ता, जगह-जगह किया जाम, साहिबगंज बंद का व्यापक असर
यह भी पढ़ें: साहिबगंज में झामुमो ने निकाला मशाल जुलूस, सीएम हेमंत के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में कल बुलाया साहिबगंज बंद