रांची: सड़क पर दिखाई देने वाले हर वाहनों को रोका गया. उनसे निकलने का कारण पूछा गया. बेवजह निकलने वालों से जुर्माना भी वसूला गया. इधर, हिंदपीढ़ी की सुरक्षा और लॉकडाउन अनुपालन को लेकर पुलिस मुस्तैद रही. सीआरपीएफ और जिला पुलिस की फ्लैग मार्च के बीच हिंदपीढ़ी में सन्नाटा पसरा रहा. हर खरीदारी और जरूरत के सामान पुलिस की मौजूदगी में खरीदे गए. फिजिकल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराते हुए लोगों ने दूध, दवाई और अन्य सामान खरीदा.
दोपहर के समय एसएसपी अनीश गुप्ता खुद हिंदपीढ़ी पहुंचे और पूरी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इससे पहले ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, सिटी एसपी सौरभ, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल सहित अन्य अधिकारी लगातार पूरे इलाके का भ्रमण करते रहे. ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को कई दिशा- निर्देश दिए. हिंदपीढ़ी सेंट्रेल स्ट्रीट के ग्वालाटोली चौक, नाला रोड और तिवारी टैंक रोड में बैरिकेडिंग बढ़ा दी गई है. ग्वालाटोली से पहले रहने वाले लोग ग्वालाटोली पार नहीं कर पाएंगे, जबकि नाला रोड में रहने वाले लोग नाला रोड से नहीं निकल पाएंगे.
ये भी पढ़ें: रांची: कोरोना वॉरियर्स की गाड़ियों में मुफ्त में भरा जा रहा पेट्रोल-डीजल
इसी तरह तिवारी टैंक रोड को भी ब्लॉक कर बैरिकेडिंग लगा दी गई है. सभी जगहों पर अब पुलिस-प्रशासन बैरिकेडिंग तक फल, दूध, दवा और अन्य जरूरत के सामान पहुंचाएगी. इसके लिए वॉलंटियर्स के साथ बैठक कर व्यवस्था बनाई गई. इसके साथ ही सेंट्रल स्ट्रीट मोड़ की दूध-दुकान को सेंट्रल स्ट्रीट के अंदर खोलने का निर्देश दिया गया है. दूध दुकान अंदर करा दी गई, ताकि वहां भीड़ न लगे. इधर, रातू रोड में लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया. बड़ी संख्या में लोग इधर-उधर देखे गए. सब्जी दुकान और राशन दुकानों में भीड़ जुटी रही. फिजिकल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं की जा रही थी. लगातार भीड़ के बावजूद पुलिसकर्मी अनदेखी करते नजर आए.
हालांकि शाम में पुलिस की सख्ती के बाद लोगों की भीड़ कम हुई. इसी तरह दिन के करीब 11 बजे तक मेन रोड, डोरंडा, लालपुर, रेडियम रोड सहित अन्य जगहों पर भीड़ उमड़ गई थी. बड़ी संख्या में वाहन निकल पड़े थे, लेकिन पुलिस की सख्ती शुरू होते ही पूरी स्थिति पुलिस के नियंत्रण में आ गई. वहीं, दूसरी तरफ रांची के अरगोड़ा और हिंदपीढ़ी थाना में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 8 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई.