ETV Bharat / state

कांके में पैसे के लेन-देन को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव, थाना प्रभारी सहित 5 घायल

रांची में भीड़ का पुलिस पर हमला
Police station in-charge injured in attack of people in Ranchi
author img

By

Published : May 17, 2020, 6:54 PM IST

Updated : May 17, 2020, 9:44 PM IST

18:49 May 17

भीड़ का पुलिस पर हमला, थाना प्रभारी भी हुए घायल

देखें पूरी खबर

रांची: जिले के कांके स्थित नगड़ी में जमीन विवाद और पैसे के लेन-देन को लेकर हुई फायरिंग और हिंसक झड़प में कांके थाना प्रभारी विनय कुमार और उनके बॉडीगार्ड सहित 5 लोग घायल हो गए हैं. मामला जमीन और कर्ज के पैसे के लेन-देन से लोग लेकर जुड़ा हुआ है.


क्या है पूरा मामला ?
रांची के कांके थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव में उग्र ग्रामीणों ने जमीन कारोबारी सद्दाम और उसके दो साथी गांधी नगर कांके रोड निवासी राजा और खूंटी निवासी डेविड सांगा पर हमला कर दिया. ग्रामीणों द्वारा किये गये हमले में राजा और डेविड बुरी तरह घायल हो गये. राजा के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगी है, वहीं डेविड के सिर पर चोट लगी है. वहीं, ग्रामीण द्वारा लाठी-डंडे से हमले किये जाने पर बीच बचाव करने में थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह और दो सिपाही भी घायल हो गये. थाना प्रभारी के सिर और हाथ पर चोट लगी है. वहीं सिपाही उपेंद्र शाह के सिर पर चोट लगी है, सभी घायलों का इलाज कांके नर्सिंग होम में चल रहा है. डेविड सांगा खूंटी के राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का जिलाध्यक्ष है, जो जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ है. राजा कांके रोड का दागी किस्म का युवक है.
 

ये भी पढ़ें-झारखंड में दिखेगा बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


ग्रामीणों द्वारा हमले की वजह
कांके पुलिस ने बताया कि नगड़ी निवासी सद्दाम और राजा ने गांव के ही पान दुकानदार शमसाद अंसारी उर्फ गुड्डु पिता नईम अंसारी से 5 हजार का पान और अन्य सामान खरीदा था. गुड्डु ने अपना बकाया 5 हजार चार दिन पूर्व सद्दाम और राजा से मांगा था, कहा कि लाॅकडाउन में दुकानदारी नहीं चल रही है इसलिए बकाया पैसा की मांग की. गुड्डु द्वारा बकाया पैसा मांगना सद्दाम और राजा को अच्छा नहीं लगा लेकिन दो दिन पूर्व ही सद्दाम के भाई आजाद ने गुड्डु को बकाया पैसा दो दिन पूर्व ही दे दिया. इसके साथ धमकी भी दे डाली, वहीं रविवार को पान दुकानदार गुड्डु और गांव के भोला लगभग 3 बजे हुसीर जा रहे थे. दोनों पर नजर पड़ते ही सद्दाम, राजा और डेविड ने पिछले दिनों पैसा मांगने पर गुड्डु को भला बुरा कहा इसके बाद कहासुनी से शुरू हुआ मामला हाथापाई पर उतर आया और इसी बीच राजा ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में पहली गोली गुड्डु के हाथ की अंगुली में लगी, वहीं दूसरी गोली भोला की कनपटी को छूते हुए निकल गई. गोली चलाने के बाद सद्दाम, राजा और डेविड ने गांव के ही एक एकड़ की प्लाॅट स्थित सद्दाम के ऑफिस में आकर छिप गये. गांव के लोगों को गोलीकांड की घटना की जानकारी मिलते ही सद्दाम के ऑफिस को लगभग 250 की संख्या में ग्रामीणों ने घेर लिया. ग्रामीणों ने ऑफिस में ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही वे लोग अपनी टीम के साथ पहुंची लेकिन उग्र ग्रामीणों ने पुलिस की बात मानने से इंकार कर दिया. इसी बीच ग्रामीणों ने सद्दाम के ऑफिस को तहस-नहस कर दिया. ऑफिस में छिपे राजा पर लाठी-डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. वहीं थाना प्रभारी ने अपनी जान की परवाह किए बिना राजा को बचाने का प्रयास किया जिसमें थाना प्रभारी और दो सिपाही घायल हो गये. डेविड को एसआई अरविंद सिंह ने बचाया. मौका देखते हुये सद्दाम वहां से भाग निकला, चारदीवारी के अंदर खड़ी डेविड सांगा की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

पुलिस गाडी पर भी किया गया हमला
कांके थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने अपनी बोलेरो गाड़ी से राजा और डेविड को ग्रामीणों के हमले से बचाकर निकल रहे थे. ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी पर भी हमला कर दिया जिससे थाना प्रभारी के गाड़ी को भी ईंट-पत्थर और डंडे के हमले से क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस बल गांव में कैंप कर रही है, घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था. गांव का एक भी व्यक्ति बाहर नहीं था.

18:49 May 17

भीड़ का पुलिस पर हमला, थाना प्रभारी भी हुए घायल

देखें पूरी खबर

रांची: जिले के कांके स्थित नगड़ी में जमीन विवाद और पैसे के लेन-देन को लेकर हुई फायरिंग और हिंसक झड़प में कांके थाना प्रभारी विनय कुमार और उनके बॉडीगार्ड सहित 5 लोग घायल हो गए हैं. मामला जमीन और कर्ज के पैसे के लेन-देन से लोग लेकर जुड़ा हुआ है.


क्या है पूरा मामला ?
रांची के कांके थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव में उग्र ग्रामीणों ने जमीन कारोबारी सद्दाम और उसके दो साथी गांधी नगर कांके रोड निवासी राजा और खूंटी निवासी डेविड सांगा पर हमला कर दिया. ग्रामीणों द्वारा किये गये हमले में राजा और डेविड बुरी तरह घायल हो गये. राजा के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगी है, वहीं डेविड के सिर पर चोट लगी है. वहीं, ग्रामीण द्वारा लाठी-डंडे से हमले किये जाने पर बीच बचाव करने में थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह और दो सिपाही भी घायल हो गये. थाना प्रभारी के सिर और हाथ पर चोट लगी है. वहीं सिपाही उपेंद्र शाह के सिर पर चोट लगी है, सभी घायलों का इलाज कांके नर्सिंग होम में चल रहा है. डेविड सांगा खूंटी के राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का जिलाध्यक्ष है, जो जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ है. राजा कांके रोड का दागी किस्म का युवक है.
 

ये भी पढ़ें-झारखंड में दिखेगा बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


ग्रामीणों द्वारा हमले की वजह
कांके पुलिस ने बताया कि नगड़ी निवासी सद्दाम और राजा ने गांव के ही पान दुकानदार शमसाद अंसारी उर्फ गुड्डु पिता नईम अंसारी से 5 हजार का पान और अन्य सामान खरीदा था. गुड्डु ने अपना बकाया 5 हजार चार दिन पूर्व सद्दाम और राजा से मांगा था, कहा कि लाॅकडाउन में दुकानदारी नहीं चल रही है इसलिए बकाया पैसा की मांग की. गुड्डु द्वारा बकाया पैसा मांगना सद्दाम और राजा को अच्छा नहीं लगा लेकिन दो दिन पूर्व ही सद्दाम के भाई आजाद ने गुड्डु को बकाया पैसा दो दिन पूर्व ही दे दिया. इसके साथ धमकी भी दे डाली, वहीं रविवार को पान दुकानदार गुड्डु और गांव के भोला लगभग 3 बजे हुसीर जा रहे थे. दोनों पर नजर पड़ते ही सद्दाम, राजा और डेविड ने पिछले दिनों पैसा मांगने पर गुड्डु को भला बुरा कहा इसके बाद कहासुनी से शुरू हुआ मामला हाथापाई पर उतर आया और इसी बीच राजा ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में पहली गोली गुड्डु के हाथ की अंगुली में लगी, वहीं दूसरी गोली भोला की कनपटी को छूते हुए निकल गई. गोली चलाने के बाद सद्दाम, राजा और डेविड ने गांव के ही एक एकड़ की प्लाॅट स्थित सद्दाम के ऑफिस में आकर छिप गये. गांव के लोगों को गोलीकांड की घटना की जानकारी मिलते ही सद्दाम के ऑफिस को लगभग 250 की संख्या में ग्रामीणों ने घेर लिया. ग्रामीणों ने ऑफिस में ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही वे लोग अपनी टीम के साथ पहुंची लेकिन उग्र ग्रामीणों ने पुलिस की बात मानने से इंकार कर दिया. इसी बीच ग्रामीणों ने सद्दाम के ऑफिस को तहस-नहस कर दिया. ऑफिस में छिपे राजा पर लाठी-डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. वहीं थाना प्रभारी ने अपनी जान की परवाह किए बिना राजा को बचाने का प्रयास किया जिसमें थाना प्रभारी और दो सिपाही घायल हो गये. डेविड को एसआई अरविंद सिंह ने बचाया. मौका देखते हुये सद्दाम वहां से भाग निकला, चारदीवारी के अंदर खड़ी डेविड सांगा की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

पुलिस गाडी पर भी किया गया हमला
कांके थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने अपनी बोलेरो गाड़ी से राजा और डेविड को ग्रामीणों के हमले से बचाकर निकल रहे थे. ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी पर भी हमला कर दिया जिससे थाना प्रभारी के गाड़ी को भी ईंट-पत्थर और डंडे के हमले से क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस बल गांव में कैंप कर रही है, घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था. गांव का एक भी व्यक्ति बाहर नहीं था.

Last Updated : May 17, 2020, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.