ETV Bharat / state

हिंदपीढ़ी से बाहर घुसपैठ के सभी द्वार पुलिस ने किए सील, सीमा पर कड़ी सुरक्षा

रांची के कोरोना कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी से हरमू नदी वाले सीमा इलाके में पुलिस ने शुक्रवार को लीक प्वाइंट खंगाला. हर संभावित लीकेज को भी पुलिस की और से सील करते हुए वहां पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है, ताकिं वहां से कोई बाहर न निकल सके, न ही कोई अंदर आ सके.

author img

By

Published : Apr 18, 2020, 12:38 AM IST

Police sealed all gates of infiltration outside Hindpiri
हिंदपीढ़ी से बाहर घुसपैठ के सभी द्वार पुलिस ने किए सील

रांची: सिटी एसपी सौरभ सहित अन्य अधिकारियों ने हरमू मुक्तिधाम के पास से पड़नेवाली हिंदपीढ़ी की सीमा से लेकर रेडिशन ब्लू के पीछे स्थित पुलटोली तक का निरीक्षण किया. नदी के किनारे वाला यह इलाका करीब एक किलोमीटर है. सिटी एडीपी और अन्य-अन्य अधिकारी उस पुल तक पहुंचे, जहां चढ़कर रेडिशन ब्लू के पास निकला जाता है. इस दौरान हर संभावित प्वाइंट को सील कर दिया गया. सील करते हुए वहां पुलिस का पहरा भी लगाया गया है, हालांकि लाहकोठी के आसपास और आशा नर्सिंग होम के आसपास निकलने वाले प्वाइंट पर पहले ही पुलिस ने सील करते हुए पहरा लगा दिया था.

हिंदपीढ़ी को सील करने के बाद सीलिंग प्वाइंट्स और विधि व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सिटी एसपी को मिली थी. छह अप्रैल को गुरुनानक स्कूल में कमांडिंग कंट्रोल रूम बनाया गया था. चौबीसों घंटे निगरानी के लिए वहां सिटी एसपी सौरभ और एडीएम लॉ एंड ऑडर को प्रभारी बनाया गया था. इसके बावजूद पुलिस-प्रशासन लोगों के निकलने पर पाबंदी लगाने में फेल था. हिंदपीढ़ी के लोगों का निकलना जारी रहा. इससे संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया. इसके बाद प्रशासन जागा और इस ओर ध्यान गया. हालांकि पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी ट्रैफिक एसपी और डीडीसी को देनी पड़ी.

ये भी पढ़ें: झारखंड में शुक्रवार को भी पाये गये 3 नए कोरोना के पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या हुई 32

लाहकोठी रोड से निकलकर कडरू लाला लाजपत राय मिडिल स्कूल के पास, लाहकोठी रोड से कडरू पुल से कुछ दूरी पर नदी में बना एक छोटी पुलिया के पास से, हिंदपीढ़ी नदी ग्राउंड से सटे हरमू नदी पार कर आस्था नर्सिंग होम के सामने, हरमू फल मंडी के पास, नूरनगर के पीछे से नदी पार कर हरमू मुक्तिधाम वाले चौक के पास लीकेज प्वाइंट थे. इसके अलावा अन्य ऐसे जगह, जहां से नदी से पार होना संभव था वैसे जगहों पर भी पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. हरमू नदी किनारे वाली उन सभी लीकेज प्वाइंट्स पर जानबूझकर कुछ लोग गुजरते हैं. शॉटकट के रूप में इसका इस्तेमाल करते हैं. कुछ जगहों पर लोग निकले और घूमने-टहलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सभी को वापस भेज दिया.

कुछ लोग नदी किनारे निकले थे, उन्हें खुले में शौच करने के लिए जुर्माना की धमकी दी, तो वहां से निकल गए. हिंदपीढ़ी के 15 एक्जिट और इंट्रेंस पूरी तरह सील हिंदपीढ़ी के 15 एक्जिट और इंट्रेंस पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं. वहां से लोग न निकल सकेंगे, न ही प्रवेश कर पाएंगे. सील प्वाइंट्स पर फिक्स बैरिकेडिंग कर दी गई है. केवल सुजाता चौक के पास पीपी कंपाउंड जाने वाले रोस्ते को खुला रखा गया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 32 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, 2 की मौत, देश में 1767 मरीज हुए स्वस्थ

सील किए गए प्रवेश मार्गों में सुजाता चौक से कुछ दूर आगे हीरो शोरूम के पास, उसके बाद रतन पीपी चौक हिंदपीढ़ी सेंट्रल स्ट्रीट, मल्लाहटोली गली, अंजुमन प्लाजा के बगल वाली गली जो राइन मोहल्ला वाली गली, लेक रोड से इमली चौक वाली गली, छत्ता मस्जिद के समीप वाली गली, मारवाड़ी कॉलेज वाली गली, छोटा तालाब के दोनों ओर की सड़क, नूर नगर मोहल्ला, हरमू रोड का कुम्हारटोली और कडरू स्थित लाला लाजपत राय मिडिल स्कूल से कडरू निकलने वाली सड़क, पीपी कंपाउंड से नाला रोड और कुर्बान चौक जाने वाली सड़क के अलावा हिंदपीढ़ी के भीतर भी कई एंट्री और एक्जिट प्वाइंट्स को सील किया गया है जहां अब पुलिस का कड़ा पहरा भी है.

रांची: सिटी एसपी सौरभ सहित अन्य अधिकारियों ने हरमू मुक्तिधाम के पास से पड़नेवाली हिंदपीढ़ी की सीमा से लेकर रेडिशन ब्लू के पीछे स्थित पुलटोली तक का निरीक्षण किया. नदी के किनारे वाला यह इलाका करीब एक किलोमीटर है. सिटी एडीपी और अन्य-अन्य अधिकारी उस पुल तक पहुंचे, जहां चढ़कर रेडिशन ब्लू के पास निकला जाता है. इस दौरान हर संभावित प्वाइंट को सील कर दिया गया. सील करते हुए वहां पुलिस का पहरा भी लगाया गया है, हालांकि लाहकोठी के आसपास और आशा नर्सिंग होम के आसपास निकलने वाले प्वाइंट पर पहले ही पुलिस ने सील करते हुए पहरा लगा दिया था.

हिंदपीढ़ी को सील करने के बाद सीलिंग प्वाइंट्स और विधि व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सिटी एसपी को मिली थी. छह अप्रैल को गुरुनानक स्कूल में कमांडिंग कंट्रोल रूम बनाया गया था. चौबीसों घंटे निगरानी के लिए वहां सिटी एसपी सौरभ और एडीएम लॉ एंड ऑडर को प्रभारी बनाया गया था. इसके बावजूद पुलिस-प्रशासन लोगों के निकलने पर पाबंदी लगाने में फेल था. हिंदपीढ़ी के लोगों का निकलना जारी रहा. इससे संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया. इसके बाद प्रशासन जागा और इस ओर ध्यान गया. हालांकि पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी ट्रैफिक एसपी और डीडीसी को देनी पड़ी.

ये भी पढ़ें: झारखंड में शुक्रवार को भी पाये गये 3 नए कोरोना के पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या हुई 32

लाहकोठी रोड से निकलकर कडरू लाला लाजपत राय मिडिल स्कूल के पास, लाहकोठी रोड से कडरू पुल से कुछ दूरी पर नदी में बना एक छोटी पुलिया के पास से, हिंदपीढ़ी नदी ग्राउंड से सटे हरमू नदी पार कर आस्था नर्सिंग होम के सामने, हरमू फल मंडी के पास, नूरनगर के पीछे से नदी पार कर हरमू मुक्तिधाम वाले चौक के पास लीकेज प्वाइंट थे. इसके अलावा अन्य ऐसे जगह, जहां से नदी से पार होना संभव था वैसे जगहों पर भी पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. हरमू नदी किनारे वाली उन सभी लीकेज प्वाइंट्स पर जानबूझकर कुछ लोग गुजरते हैं. शॉटकट के रूप में इसका इस्तेमाल करते हैं. कुछ जगहों पर लोग निकले और घूमने-टहलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सभी को वापस भेज दिया.

कुछ लोग नदी किनारे निकले थे, उन्हें खुले में शौच करने के लिए जुर्माना की धमकी दी, तो वहां से निकल गए. हिंदपीढ़ी के 15 एक्जिट और इंट्रेंस पूरी तरह सील हिंदपीढ़ी के 15 एक्जिट और इंट्रेंस पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं. वहां से लोग न निकल सकेंगे, न ही प्रवेश कर पाएंगे. सील प्वाइंट्स पर फिक्स बैरिकेडिंग कर दी गई है. केवल सुजाता चौक के पास पीपी कंपाउंड जाने वाले रोस्ते को खुला रखा गया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 32 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, 2 की मौत, देश में 1767 मरीज हुए स्वस्थ

सील किए गए प्रवेश मार्गों में सुजाता चौक से कुछ दूर आगे हीरो शोरूम के पास, उसके बाद रतन पीपी चौक हिंदपीढ़ी सेंट्रल स्ट्रीट, मल्लाहटोली गली, अंजुमन प्लाजा के बगल वाली गली जो राइन मोहल्ला वाली गली, लेक रोड से इमली चौक वाली गली, छत्ता मस्जिद के समीप वाली गली, मारवाड़ी कॉलेज वाली गली, छोटा तालाब के दोनों ओर की सड़क, नूर नगर मोहल्ला, हरमू रोड का कुम्हारटोली और कडरू स्थित लाला लाजपत राय मिडिल स्कूल से कडरू निकलने वाली सड़क, पीपी कंपाउंड से नाला रोड और कुर्बान चौक जाने वाली सड़क के अलावा हिंदपीढ़ी के भीतर भी कई एंट्री और एक्जिट प्वाइंट्स को सील किया गया है जहां अब पुलिस का कड़ा पहरा भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.