रांची: खरसीदाग ओपी क्षेत्र के मल्टी रिंग रोड पर कोका कोला गोदाम के पास प्रेमिका के साथ घूमने गए आकाश कुमार सिंह हत्या कर दी गई थी. आकाश कुमार सिंह हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस इस मामले को लेकर शुक्रवार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा करने वाली है.
PLFI से जुड़े हैं तार
आकाश की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए अपराधी पीएलएफआई से जुड़े उग्रवादी निकले. गिरफ्तार किए गए अपराधी खूंटी के कर्रा, सरवल और मल्टी के रहने वाले हैं. इनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई देसी पिस्टल और गोली बरामद की गई है.
पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने आकाश की प्रेमिका से छेड़खानी के लिए कार का शीशा नीचे करने के लिए कहा था. जिसका आकाश ने विरोध किया, जिसके बाद आरोपियों ने पिस्टल निकालकर गोली मार दी थी और बाद सभी लोग भाग निकले थे.
आकाश को गोली मारने के दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी थे. चारों के अलावा अन्य अपराधी मल्टी, रिंग रोड के आसपास गिरोह बनाकर लूट करते हैं. ट्रक, छोटे बड़े वाहन, सहित राहगीरों से लूटपाट के लिए गिरोह बना रखा है. गिरोह के लोग पीएलएफआइ से जुड़े हैं. इनके गिरोह के दो अपराधी अब भी फरार हैं. इनकी तलाश में छापेमारी चल रही है. शुक्रवार को पुलिस इस मामले का खुलासा करने की बात कही है.
जबड़े के पार हुई थी गोली, इलाज के दौरान मौत
आकाश को बीते 20 जुलाई को गोली मारी गई थी. गोली जबड़े के आरपार हो गई थी. वह मेडिका अस्पताल के आइसीयू में इलाजरत था और 29 जुलाई को उसकी मौत हो गई. आकाश को गोली लगने के बाद उसकी मां सविता देवी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ खरसीदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है. आकाश का पूरा परिवार पुरुलिया रोड के जोरार स्थित आशादीप अपार्टमेंट में रहता है.
तीन आरोपी गिरफ्तार, दो आरोपी है फरार
घटना के बाद ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर के नेतृत्व में टीम बनी थी. टीम में तुपुदाना ओपी प्रभारी तारीक अनवर, नामकुम थानेदार प्रवीण कुमार, खरसीदाग ओपी प्रभारी सहित अन्य थे. टीम को सुराग मिलने के बाद कर्रा से तीन अपराधी को दबोचा गया. इसके बाद सरवल में छापेमारी की गई. वहां से एक अपराधी पकड़ा गया, जबकि दो मौके से भाग निकले.