रांची: राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र से गुमशुदा पांच वर्षीय नमन कुजूर का शव मनन विद्या स्कूल के पास स्थित एक गड्डे से बरामद किया गया है. पांच वर्षीय मनन 14 मार्च से अपने घर से गायब था. बच्चे के गुमशुदगी से जुड़ा मामला रांची के सदर थाने में दर्ज करवाया गया था. सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि 14 मार्च की शाम पांच वर्षीय नमन अपने घर से अचानक गायब हो गया था. बच्चे की मां अंजिलना कुजूर ने उसकी तलाश के जगह की लेकिन नमन का कहीं भी कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने थाने में जाकर नमन के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
बच्चे की मां ने पुलिस को यह भी बताया था कि नमन बचपन से ही बोलने में सक्षम नहीं था. बच्चे की गुमशुदगी का मामला दर्ज होने के बाद सदर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी सीसीटीवी फुटेज मे वह अकेले ही घर से जाता हुआ दिखाई पड़ा था. नमन के माता-पिता ने पुलिस को यह भी बताया था कि वह कई बार घर से बाहर निकल कर किसी भी वाहन में बैठ जाता था, ऐसे में पुलिस की टीम उसे तलाश करने के लिए रामगढ़ भी गई थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
गड्ढे में मिला शव: शनिवार की शाम पुलिस को यह जानकारी मिली कि डूमरदगा के पास स्थित मनन विद्या स्कूल के पास एक गड्ढे में किसी बच्चे का शव पड़ा हुआ है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला तो उसकी पहचान नमन के रूप में हुई. जांच के दौरान नमन के शरीर पर किसी भी तरह के जख्म नहीं मिले हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि घर से निकलने के बाद ही नमन पानी भरे गड्ढे में जा गिरा जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
रात में ही करवाया जा रहा पोस्टमार्टम: मासूम के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स ले आया है. विशेष अनुमति लेकर शनिवार रात में बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, ताकि उसके मौत की वजह सामने आ सके.
पीएचडी द्वारा पानी लीकेज को दूर करने के लिए बना था गड्ढा: जिस गड्ढे से नमन का शव बरामद किया गया उसे पीएचडी विभाग के द्वारा पाइप लीकेज को दूर करने के लिए खोदा गया था. अनुमान लगया जा रहा है कि नमन उधर से गुजरते समय गड्ढे में गिर गया होगा, चुकी वह बोलने में अक्षम था, ऐसे में उसकी आवाज भी किसी ने नहीं सुनी होगी. हालांकि पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में लगी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई बिंदुओं पर मामला स्पस्ट हो पाएगा.