खूंटी: पुलिस ने संदीप टोप्पो की हत्या में शामिल सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. खूंटी एएसपी ने बताया कि संदीप टोप्पो की हत्या करवाने के लिए रेसलर पत्नी खुशबू कुमारी ने अपने प्रेमी प्रदीप कुजूर और चार युवकों को दो लाख की सुपारी दी थी. पुलिस ने बताया कि ससुराल निकलने से लेकर रास्ते भर की सूचना देने के लिए खुश्बू ने एक महिला मित्र का इस्तेमाल किया.
एएसपी ने बताया कि खुशबू के जरिए सुनियोजित तरीके से संदीप की गाड़ी रुकवाई गई और गाड़ी में रखे हॉकी स्टिक से उसपर हमला किया. संदीप के घायल होने पर चाकू से हमला करके सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद खुशबू ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपहरण की साजिश रची थी. लेकिन हत्या के आरोप में वो पकड़ी गई.
हत्याकांड का खुलासा करते हुए तोरपा एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि इस हत्या को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें मृतक की पत्नी खुशबू कुमारी, उसके प्रेमी प्रदीप कुजूर के अलावा पवन लकड़ा, रोनित कुजूर, सुमन सागर कुजूर और प्रिया कुमारी शामिल हैं. सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
एएसपी ने बताया कि 18 फरवरी को अज्ञात अपराधियों ने कर्रा-लोधमा रोड पर मलगो के पास युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमन कुमार के निर्देश पर तोरपा एएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार, मोबाइल फोन, जूता, दो कार और 25500 नकद सहित अन्य सामान बरामद किए हैं.
बताया जा रहा है कि खुशबू कुमारी नेशनल रेसलर है और कई मेडल जीत चुकी है. राज्य सरकार ने 2023 में उसे बेहतर खिलाड़ी के रूप में सम्मानित करते हुए कुश्ती ट्रेनर नियुक्त किया था. उसके बाद गुमला जिले के विभिन्न स्कूलों और कस्तूरबा स्कूल की बच्चे-बच्चियों को कुश्ती का ट्रेनिंग देती थी. इसी दौरान संदीप से अचानक मुलाकात हुई और दोनों ने मई 2024 में शादी कर ली.
इसी बीच अगस्त 2024 में स्कूल में एकाउंट देखने वाला प्रदीप से खुशबू की मुलाकात हुई. जिसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए. इसकी जानाकरी उसके पति संदीप को थी, लेकिन उसे बिना रोके पति ने गुमला छोड़ रांची में रहने को कहा. इसी बात को लेकर वो नाराज थी और प्रेमी प्रदीप को पूरी बात बताई. उसके बाद दोनों के बीच संदीप को मारने की योजना बनी. इसी योजना के तहत प्रेमी प्रदीप ने दो लाख रुपए देकर चार शूटर तैयार किया था.
ये भी पढ़ें- संदीप हत्याकांड का खुलासा: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस को गुमराह करने के लिए बनाई अलग कहानी
कार रुकवा कर पानी मांगने के बहाने पत्नी को बेहोश कर पति की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस