रांची: जिले में नामकुम रिंग रोड के समीप से नामकुम पुलिस ने एक ब्लैडर में भरा हुआ महुआ और कुछ अंग्रेजी शराब स्कूटी के साथ जब्त की है, जबकि स्कूटी सवार युवक भागने में कामयाब रहा. थानेदार प्रवीण कुमार ने बताया कि नामकुम थाना के द्वारा अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई के लिए रिंग रोड के समीप छापेमारी चलाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 9,668 लोग संक्रमित, 96 की मौत
नामकुम पुलिस के द्वारा युवा का पीछा किया गया, जहां युवक ग्रामीण क्षेत्रों में भागने में सफल रहा. वहीं, युवक की जब्त स्कूटी की जांच पड़ताल की गई, जहां स्कूटी में रखा हुआ महुआ और अंग्रेजी शराब और कुछ बोतलें बरामद हुई. शराब के साथ जब्त स्कूटी को थाने लाकर पुलिस स्कूटी मालिक का नाम पता करने में जुट गई है. शराब को युवक कहीं पहुंचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूटी से जा रहा था. पुलिस स्कूटी के मालिक पर जांच पड़ताल कर अवैध शराब का मामला दर्ज करेगी. इसकी पुष्टि नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने की है.