ETV Bharat / state

गिरिडीहः राजद नेता हत्याकांड में पुलिस की अनेक जगह छापेमारी, कई लोगों से हो रही पूछताछ - गिरिडीह में राजद नेता को गोली मारी

गिरिडीह में राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. देर शाम एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है.

राजद नेता हत्याकांड
राजद नेता हत्याकांड
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 2:31 AM IST

गिरिडीहः गिरिडीह में राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की अलग-अलग टीम झारखण्ड समेत बिहार के अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है. एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाई जा रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम सदर एसडीपीओ कुमार गौरव के नेतृत्व में गिरिडीह जिला के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर कुछ लोगों को पकड़ कर पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस टीम ने बगोदर सरिया अनुमंडल क्षेत्र में भी कई स्थानों पर छापेमारी करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है, जबकि बेंगाबाद थाना पुलिस ने मोतिलेदा से देर शाम एक व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ में जुटी हुई है.

पुलिस टीम अभियुक्तों के नाते रिश्तेदारों के अलावा अन्य संदिग्ध अड्डों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस की एसआईटी टीम और टेक्निकल सेल की टीम जोर-शोर से लगी हुई है. 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खालीइधर विभिन्न संगठनों की ओर से हत्या में शामिल हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग तेज होने लगी है.

यह भी पढ़ेंः गिरिडीहः बाल तस्करी के संदेह में पति पत्नी गिरफ्तार, छह बच्चों को बंधक बनाने का आरोप

शुक्रवार को अखिल भारतीय यादव महासभा के सदस्यों ने हत्यारों की गिरफ्तारी अविलम्ब करने की मांग की है. हालांकि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है.

हत्याकांड के बाद आक्रोशित लोगों ने गिरिडीह टावर चौक पर प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन को 72 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखते हुए आंदोलन की चेतावनी दी थी. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने 72 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने की बात कही थी, मगर 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस टीम को कामयाबी नहीं मिली है.

जल्द होगी गिरफ्तारी

बेंगाबाद थाना के नए थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि पुलिस की अलग-अलग टीम अपना काम कर रही है. पुलिस टीम को कुछ जानकारी प्राप्त हुई है, जल्द ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे.

उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में हत्यारों को बख्शा नही जाएगा. बताते चलें कि राजद नेता कैलाश यादव की निर्मम हत्या बुधवार की रात मोतिलेदा पंचायत के खेरोन स्थित उनके आवास जाने के दौरान कर दी गयी थी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं.

गिरिडीहः गिरिडीह में राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की अलग-अलग टीम झारखण्ड समेत बिहार के अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है. एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाई जा रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम सदर एसडीपीओ कुमार गौरव के नेतृत्व में गिरिडीह जिला के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर कुछ लोगों को पकड़ कर पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस टीम ने बगोदर सरिया अनुमंडल क्षेत्र में भी कई स्थानों पर छापेमारी करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है, जबकि बेंगाबाद थाना पुलिस ने मोतिलेदा से देर शाम एक व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ में जुटी हुई है.

पुलिस टीम अभियुक्तों के नाते रिश्तेदारों के अलावा अन्य संदिग्ध अड्डों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस की एसआईटी टीम और टेक्निकल सेल की टीम जोर-शोर से लगी हुई है. 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खालीइधर विभिन्न संगठनों की ओर से हत्या में शामिल हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग तेज होने लगी है.

यह भी पढ़ेंः गिरिडीहः बाल तस्करी के संदेह में पति पत्नी गिरफ्तार, छह बच्चों को बंधक बनाने का आरोप

शुक्रवार को अखिल भारतीय यादव महासभा के सदस्यों ने हत्यारों की गिरफ्तारी अविलम्ब करने की मांग की है. हालांकि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है.

हत्याकांड के बाद आक्रोशित लोगों ने गिरिडीह टावर चौक पर प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन को 72 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखते हुए आंदोलन की चेतावनी दी थी. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने 72 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने की बात कही थी, मगर 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस टीम को कामयाबी नहीं मिली है.

जल्द होगी गिरफ्तारी

बेंगाबाद थाना के नए थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि पुलिस की अलग-अलग टीम अपना काम कर रही है. पुलिस टीम को कुछ जानकारी प्राप्त हुई है, जल्द ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे.

उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में हत्यारों को बख्शा नही जाएगा. बताते चलें कि राजद नेता कैलाश यादव की निर्मम हत्या बुधवार की रात मोतिलेदा पंचायत के खेरोन स्थित उनके आवास जाने के दौरान कर दी गयी थी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.