ETV Bharat / state

कांवरियों के वेश में डकैती मामले में पुलिस के हाथ खाली! अब बनवा रही अपराधियों के स्केच

रांची के दवा व्यवसायी मनीष कुमार के घर में चार लाख नकद चोरी सहित 10 लाख की डकैती मामले में पुलिस अपराधियों को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है. इस मामले में उन्होंने 9 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी किया है लेकिन फिर भी नतीजा सिफर ही रहा है.

author img

By

Published : Aug 3, 2019, 8:21 AM IST

वारदात के बाद घर की छानबीन करती पुलिस

रांची: राजधानी के अपर बाजार के दवा व्यवसायी मनीष कुमार के गोंदा थाना क्षेत्र स्थित घर में चार लाख नकद सहित 10 लाख की डकैती मामले में पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की. ये सभी हाल में ही डकैती और लूट की मामले आरोपी हैं और जेल से छूटकर आए हैं.

देखें पुरी खबर


सभी से हो रही है पूछताछ
पुलिस इन 9 लोगों से अलग-अलग थानों में रखकर पूछताछ कर रही है. इसके अलावा पिछले दस वर्षों के भीतर लूट या डकैती करने वाले 25 अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी भूमिका का सत्यापन किया जा रहा है. पुलिस गुरुवार और शुक्रवार की पूरी रात पुलिस काले रंग की कार में बैठे संदिग्ध कांवरियों की तलाश करते रहे. हालांकि, पुलिस का फोकस रांची के लोकल अपराधिक गिरोह पर है.

कॉल डंप कर अपराधियों का पता लगाएगी पुलिस
पुलिस कॉल डंप के सहारे अपराधियों का पता लगाएगी. तकनीकी सेल को घटनास्थल की कॉल डंप करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस ने कई ऐसे करीबी और मनीष कुमार के घर आने-जाने वालों की गतिविधियां खंगाल रही है, जिनकी भूमिका संदिग्ध है.

स्केच आर्टिस्ट को स्केच बनाने में हुई दिक्कत
रांची पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए स्केच आर्टिस्ट का स्केच तैयार करने की जिम्मेवारी दी है, लेकिन अपराधियों का स्केच बनाने में आर्टिस्ट को काफी दिक्कत हुई. क्योंकि सभी अपराधियों ने मास्क पहन रखा था.

पिस्टल की नोक पर बंधक बना की थी डकैती
पीड़ित व्यवसायी का कहना है कि अपराधी मुख्य गेट की दीवार फांदकर अंदर आए थे. उसके बाद वह बालकनी पर चढ़कर डाइनिंग रूम का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे थे. उन्होंने बताया कि घर में घुसते ही अपराधियों ने कर्ण उर्फ चिंटू पर पिस्टल तान दी. इसके बाद पूरे घर वालों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने घर में करीब साढ़े तीन घंटे तक उत्पात मचाया था.

जांच में जुटी पुलिस
रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि अपराधियों की तलाश जारी है. लूट डकैती में शामिल अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.

रांची: राजधानी के अपर बाजार के दवा व्यवसायी मनीष कुमार के गोंदा थाना क्षेत्र स्थित घर में चार लाख नकद सहित 10 लाख की डकैती मामले में पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की. ये सभी हाल में ही डकैती और लूट की मामले आरोपी हैं और जेल से छूटकर आए हैं.

देखें पुरी खबर


सभी से हो रही है पूछताछ
पुलिस इन 9 लोगों से अलग-अलग थानों में रखकर पूछताछ कर रही है. इसके अलावा पिछले दस वर्षों के भीतर लूट या डकैती करने वाले 25 अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी भूमिका का सत्यापन किया जा रहा है. पुलिस गुरुवार और शुक्रवार की पूरी रात पुलिस काले रंग की कार में बैठे संदिग्ध कांवरियों की तलाश करते रहे. हालांकि, पुलिस का फोकस रांची के लोकल अपराधिक गिरोह पर है.

कॉल डंप कर अपराधियों का पता लगाएगी पुलिस
पुलिस कॉल डंप के सहारे अपराधियों का पता लगाएगी. तकनीकी सेल को घटनास्थल की कॉल डंप करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस ने कई ऐसे करीबी और मनीष कुमार के घर आने-जाने वालों की गतिविधियां खंगाल रही है, जिनकी भूमिका संदिग्ध है.

स्केच आर्टिस्ट को स्केच बनाने में हुई दिक्कत
रांची पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए स्केच आर्टिस्ट का स्केच तैयार करने की जिम्मेवारी दी है, लेकिन अपराधियों का स्केच बनाने में आर्टिस्ट को काफी दिक्कत हुई. क्योंकि सभी अपराधियों ने मास्क पहन रखा था.

पिस्टल की नोक पर बंधक बना की थी डकैती
पीड़ित व्यवसायी का कहना है कि अपराधी मुख्य गेट की दीवार फांदकर अंदर आए थे. उसके बाद वह बालकनी पर चढ़कर डाइनिंग रूम का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे थे. उन्होंने बताया कि घर में घुसते ही अपराधियों ने कर्ण उर्फ चिंटू पर पिस्टल तान दी. इसके बाद पूरे घर वालों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने घर में करीब साढ़े तीन घंटे तक उत्पात मचाया था.

जांच में जुटी पुलिस
रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि अपराधियों की तलाश जारी है. लूट डकैती में शामिल अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.

Intro:रांची के अपर बाजार के दवा व्यवसायी मनीष कुमार के गोंदा थाना क्षेत्र स्थित घर में चार लाख नकद सहित 10 लाख डाका मामले में पुलिस ने नौ को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए अपराधियों में ऐसे अपराधी हैं, जो हाल में डकैती और लूट की घटना में शामिल रहे हैं। वे जेल से छूटकर बाहर आए हैं।

सभी से हो रही है पूछताछ

सभी को अलग-अलग थानों में रखकर पूछताछ किया जा रहा है। इसके अलावा पिछले दस वर्षों के भीतर लूट या डकैती करने वाले 25 अपराधियों की सूची तैयार की उनकी भूमिका का सत्यापन किया जा रहा है। इनमें कई ऐसे अपराधी भी शामिल हैं, जो घर से फरार चल रहे हैं। इनमें वैसे अपराधी भी शामिल हैं, जो मार्च महीने में जेल से छूटे हैं। इधर, पुलिस गुरुवार और शुक्रवार की पूरी रात पुलिस काले रंग की कार में बैठे संदिग्ध कांवरियों की तलाश करते रहे। कई को रोककर पुलिस ने सत्यापन भी किया। हालांकि उस काले रंग की कार और कावंरियों के वेश में डकैती करने पहुंचे अपराधियों को पुलिस नहीं ढूंढ पाई है। हालांकि पुलिस का फोकस रांची के लोकल अपराधिक गिरोह पर है। हिंदपीढ़ी, सुखदेव नगर, लोअर बाजार और डोरंडा के अपराधियों का गतिविधि खंगाला जा रहा है। 

कॉल डंप कर अपराधियों का पता लगाएगी पुलिस

पुलिस कॉल डंप के सहारे अपराधियों का पता लगाएगी। तकनीकी सेल को घटनास्थल की कॉल डंप करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा पुलिस सभी संदिग्धों की सीडीआर भी खंगालने में जुटी है। पुलिस ने कई ऐसे करीबी व मनीष कुमार के घर आने-जाने वालों की गतिविधियां खंगाल रही है, जिनकी भूमिका संदिग्ध है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। 


स्केच आर्टिस्ट को स्केच बनाने में हुई दिक्कत

रांची पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए स्केच आर्टिस्ट को स्केच तैयार करने की जिम्मेवारी दी है। लेकिन अपराधियों का स्केच बनाने में आर्टिस्ट को काफी दिक्कत हुई। चूंकि सभी अपराधियों ने मास्क पहन रखा था। कुछ ने गमछा बांध रखा था। इससे स्केच अधूरी रह गई। 


पिस्टल की नोक पर पर बंधक बना की थी डकैती  

एमके फार्मा के संचालक मनीष कुमार के घर बीते बुधवार की रात करीब एक बजे उनके घर कांवारियों के वेश में घुसे पांच अपराधियों ने डकैती की थी। चार लाख नकद और चार लाख के गहने लूट लिए थे। अपराधियों में एक के पास पिस्टल, जबकि अन्य के पास चाकू और दाऊली था। मुख्य गेट की दीवार फांदकर बालकनी पर चढ़े थे। इसके बाद डाइनिंग रूम का दरवाजा तोड़कर घर घुसे और मनीष का भतीजा कर्ण उर्फ चिंटू पर पिस्टल तान दी। इसके बाद पूरे घर वालों को बंधक बनाकर लूट लिया था। मनीष और उनकी पत्नी को अपराधियों ने पीटा था। करीब साढ़े तीन घंटे तक उत्पात मचाई थी। पीसीआर के पकड़े जाने की बात की सुबह चार बजे के करीब भागे थे।  

रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि अपराधियों की तलाश में लूट डकैती में शामिल अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कई का सत्यापन किया जा रहा है। कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।

बाइट - अनीश गुप्ता, एसएसपी रांची।  

Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.