रांची: जिला अनुमंडल पुलिस लगातार अवैध अफीम के विरुद्ध अभियान चला रही है. इसी क्रम में रांची के बुंडू, तमाड़ और दशम फॉल थाना क्षेत्र के जंगली और पहाड़ी इलाकों में अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान चलाया गया.
अवैध अफीम की खेती को नष्ट
मामले में बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि पिछले एक महीने में आसपास के क्षेत्रों में लगभग 50 एकड़ से ज्यादा की अफीम की फसल को नष्ट किया गया है. तमाड़ इलाके के टिंपुर, चटगांव, चतौली, जारगु, जिबनो, बुंडू और दशम थाना क्षेत्र के बेदीया, पानसकम, हुम्टा, जरिया और गितिलडीह समेत आस पास के कई जंगली और पहाड़ी इलाकों में अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया.
ये भी पढ़ें-टाटा के शताब्दी वर्ष पर उपराष्ट्रपति पहुंचेंगे लौहनगरी, जमशेदपुर में करीब 4 घंटे रुकेंगे
एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई
डीएसपी ने कहा कि अफीम की खेती किनके ओर से कराई जाती है इसकी जानकारी हासिल अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन जिन इलाकों में खेती कराई जा रही है.इन क्षेत्रों में पुलिस अपनी निगरानी रखी हुई है. उन्होंने कहा कि जैसे ही खेती करवाने वालों की जानकारी मिलती है उन्हें चिन्हित कर एनडीपीएस एक्ट के तहत उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.