ETV Bharat / state

कोरोना खौफः SSP सहित रांची पुलिस सड़क पर, बेलगाम भीड़ को किया काबू - रांची पुलिस ने बेलगाम भीड़ को किया काबू

कोरोना को लेकर रांची में जिला प्रशासन काफी सजग हो गया है. इसके लिए रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने भी खुद मोर्चा संभालकर जगह-जगह विशेष अभियान चलाया.

police controlling the crowd in ranchi
जागरूक करते पुलिस
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 4:17 AM IST

रांची:कोरोना के खतरे को लेकर लॉक डाउन का पालन कराने के लिए रांची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. दोपहर के बाद से पुलिस ने पूरे शहर को नियंत्रित कर दिया. एसएसपी अनीश गुप्ता खुद शहर में निकले और विशेष अभियान चला लोगों को वापस भेजा.

कोरोना खौफः SSP सहित रांची पुलिस सड़क पर, बेलगाम भीड़ को किया काबू
चेकिंग करते पुलिस

और पढे़ं- जमशेदपुरः बागबेड़ा में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या

लोगों को घर में रहने की सलाह

रातू रोड न्यू मार्केट चौक पर आने वाले हर वाहनों को उसी रास्ते पर वापस भेजा गया. लोगों को अपने घरों में रहने का सलाह दिया गया. एसएसपी ने लाउडस्पीकर की माइक अपने हाथ थामा और लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों में रहने की सलाह दी. पूरे शहर में धारा 144 लागू रहने की बात कह कार्रवाई की भी चेतावनी दी. रातू रोड के बाद शाम के समय मेन रोड पहुंचे. मेन रोड पर पहुंचकर उन्होंने अनाउंसमेंट किया. लॉकडाउन का हवाला दे गई दुकानें बंद कराई. इसके बाद अनाउंसमेंट कर लोगों को वापस भेजा. एसएसपी के इस कार्रवाई से शाम के समय मेन रोड पूरी तरह खाली हो गया. इक्के-दुक्के वाहन चलते दिखे.

चेकिंग चला काटा 910 चालान, घरों में रहने की हिदायत

एसएसपी के निर्देश पर शहर के सभी चौक-चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर कुल 910 चालान काटे गए. सड़क पर अनावश्यक दिखने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रोका गया. बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रिपल राइड के चालान काटे गए. कई को समझा-बुझाकर छोड़ा गया. रातू रोड के न्यू मार्केट चौक, सुजाता चौक, बहु बाजार चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, अरगोड़ा चौक, हिनू चौक, एजी मोड़, कांटाटोली चौक सहित कई जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया. चेकिंग अभियान के जरिए लोगों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई.

रांची:कोरोना के खतरे को लेकर लॉक डाउन का पालन कराने के लिए रांची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. दोपहर के बाद से पुलिस ने पूरे शहर को नियंत्रित कर दिया. एसएसपी अनीश गुप्ता खुद शहर में निकले और विशेष अभियान चला लोगों को वापस भेजा.

कोरोना खौफः SSP सहित रांची पुलिस सड़क पर, बेलगाम भीड़ को किया काबू
चेकिंग करते पुलिस

और पढे़ं- जमशेदपुरः बागबेड़ा में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या

लोगों को घर में रहने की सलाह

रातू रोड न्यू मार्केट चौक पर आने वाले हर वाहनों को उसी रास्ते पर वापस भेजा गया. लोगों को अपने घरों में रहने का सलाह दिया गया. एसएसपी ने लाउडस्पीकर की माइक अपने हाथ थामा और लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों में रहने की सलाह दी. पूरे शहर में धारा 144 लागू रहने की बात कह कार्रवाई की भी चेतावनी दी. रातू रोड के बाद शाम के समय मेन रोड पहुंचे. मेन रोड पर पहुंचकर उन्होंने अनाउंसमेंट किया. लॉकडाउन का हवाला दे गई दुकानें बंद कराई. इसके बाद अनाउंसमेंट कर लोगों को वापस भेजा. एसएसपी के इस कार्रवाई से शाम के समय मेन रोड पूरी तरह खाली हो गया. इक्के-दुक्के वाहन चलते दिखे.

चेकिंग चला काटा 910 चालान, घरों में रहने की हिदायत

एसएसपी के निर्देश पर शहर के सभी चौक-चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर कुल 910 चालान काटे गए. सड़क पर अनावश्यक दिखने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रोका गया. बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रिपल राइड के चालान काटे गए. कई को समझा-बुझाकर छोड़ा गया. रातू रोड के न्यू मार्केट चौक, सुजाता चौक, बहु बाजार चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, अरगोड़ा चौक, हिनू चौक, एजी मोड़, कांटाटोली चौक सहित कई जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया. चेकिंग अभियान के जरिए लोगों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.