रांची: होली के दौरान शहर की विधि-व्यवस्था सामान्य रहे, इसे लेकर रविवार को पुलिस और रैप की टीम ने संयुक्त रूप से रांची के अलबर्ट एक्का चौक से लेकर सुजाता चौक तक फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व कोतवाली डीएसपी कर रहे थे.
ये भी देखें-देवघर में हर्बल गुलाल की डिमांड, अब लोग खेलेंगे इको फ्रेंडली होली
तीन कंपनी रैप के जवान भी तैनात
होली के दौरान हुड़दंगियों से निबटने के लिए तीन कंपनी रैप के जवानों को शहरी इलाके में तैनात किया गया है. उनका काम चौक-चौराहों पर हंगामा करने वालों पर नजर रखना है. हंगामा करने पर रैप के जवान हुड़दंगियों पर सख्ती से पेश आएंगे.
वहीं, कोतवाली डीएसपी अजीत विमल ने कहा कि होली को लेकर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. लॉ के मद्देनजर रांची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है. इसके लिए साइबर सेल में एक विशेष टीम बनाई गई है, जिनका काम सोशल मीडिया पर किए जा रहे आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट पर नजर रखना है.
भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुलिस एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करेगी. एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा है कि सोशल मीडिया पर पूर्व से ही निगरानी की जा रही है. इस होली के मौके पर साइबर सेल को विशेष रूप से अलर्ट किया गया है.