रांची: जिले के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में एक मामूली गलती पर हत्या के केस में जेल में बंद कैदी से मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि सिपाहियों ने कैदी का हाथ तोड़ दिया. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिपाहियों ने न केवल कैदी से मारपीट की बल्कि जमीन पर घसीटा भी है.
कैदी से मारपीट
जानकारी के अनुसार हत्या के केस में जेल में बंद कैदी सूरज महतो ने मंगलवार को टेलीफोन बूथ में जबरन घुसकर किसी से बात करने की कोशिश की. उसने कहा मुझे जल्दी बात करनी है . यह देख वहां तैनात सिपाही आग बबूला हो गए और आरोप है कि सूरज की जमकर पिटाई कर दी. इसमें उसका हाथ टूट गया. हालांकि जेल प्रशासन युवक के हाथ में लगी चोट को मामूली फ्रैक्चर बता रहा है. फिलहाल कैदी को जेल के ही अस्पताल में रखकर इलाज किया जा रहा है.
सिपाही को दी थी गाली इसलिए की मारपीट
जेल प्रशासन के अनुसार टेलीफोन बूथ में भीड़-भाड़ अधिक हो जाने की वजह से वहां सुरक्षाकर्मी तैनात थे और कतारबद्ध होकर सभी को बूथ में प्रवेश कराया जा रहा था. इस बीच सूरज सभी को धक्का देकर जबरन घुसने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान एक सिपाही ने जब उसे रोका तो उसे गाली दे दी. गाली देने की वजह से मारपीट की घटना हुई है. फिलहाल जेल प्रशासन इस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढे़ं:- रांची: बरहेट थानेदार पर दर्ज होगा एफआईआर, केस का होगा स्पीडी ट्रायल
घायल कैदी और सिपाहियों का बयान लेकर जांच करेगा प्रशासन
जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने बताया मामला संज्ञान में आने के बाद से जांच शुरू कर दी गई है, घायल कैदी और आरोपी सिपाहियों का बयान लेकर पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल घायल कैदी को जेल अस्पताल में रखा गया है और उसका एक्सरे कराया गया है.
बेवजह सेल में डाल दिए जाते हैं कैदी
जेल सूत्रों के अनुसार जेल में अक्सर कैदियों के साथ मारपीट की जाती है. छोटी-छोटी गलतियों पर सेल में डाल दिया जाता है. दबंग और बड़े उग्रवादियों से सिपाही दूर रहते हैं, लेकिन अन्य कैदियों पर रौब जमाया जाता है.