रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच रिम्स में दलाल भी सक्रिय हो गए हैं. इसका खुलासा मंगलवार को जारी किए गए एक वायरल ऑडियो के माध्यम से हुआ. ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंःरिम्स मल्टी स्टोरेड पार्किंग बिल्डिंग में तैयार हो रहा 350 बेड, सीएम ने किया निरीक्षण
वायरल ऑडियो में दलाल मरीज के परिजनों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए सुनाई दिया. दलाल ने कोरोना संक्रमित मरीज को वेंटिलेटर के लिए 50 हजार और ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड के लिए 30 हजार रुपये मांगे.
दलालों पर कसा जाएगा शिकंजा
रांची सिटी एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इस तरह के सिंडिकेट को रोकने के लिए रिम्स प्रबंधन से भी बात की जा रही है. जिससे दलालों पर नकेल कसी जा सके. उन्होंने कहा कि सिंडिकेट को रोकने के लिए रिम्स में मरीजों और अटेंडेंट की एंट्री को बेहतर तरीके से मेंटेन करना होगा, तभी दलालों पर शिकंजा कसा जा सकता है.
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
रिम्स अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप ने बताया कि इस पुलिस ने तीन दलालों की गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस की पूछताछ में जो भी लोग सामने आएंगे, उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.