रांची: जिले के सोनाहातू पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, सोनाहातू पुलिस ने सोनाहातू थाना क्षेत्र से हत्या के आरोपी गिरफ्तार किया है. मामला 3 जून का है. जहां सेरेंगहातू बांसबन में एक युवक को पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी थी. मामले के बारे में जानकारी मिलने पर सोनाहातू पुलिस ने छापेमारी की. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना : 24 घंटे में रिकॉर्ड 9,983 पॉजिटिव केस, मृतक संख्या सात हजार के पार
घटना का खुलासा बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने सोनाहातू थाना में प्रेस वार्ता के माध्यम से किया. डीएसपी ने बताया कि 3 जून शाम 4 बजे के आस-पास चार दोस्त मृतक धर्मेंद्र महतो, रवि कोईरी, सुनील महतो ओर बिरसा महतो ने मिलकर मुर्गा के साथ हड़िया-दारू पिया. खाना-पीना होने के बाद सुनील महतो घर वापस लौट गया. शाम होने पर मृतक के साथ रवि कोईरी का झगड़ा हुआ. बिरसा ने दोनों का झगड़ा को सुलह करना चाहा. तो रवि ने चाकू का भय दिखाकर बिरसा को भगा दिया. कुछ देर बाद रवि कोईरी ने एक बड़े पत्थर से कूचकर धर्मेंद की हत्या कर दी और भाग गया. जिसके बाद पुलिस ने 6 जून को शव को बरामद किया और मामले की छापेमारी की और सबूतों के आधार पर आरोपी को दबोच लिया.