ETV Bharat / state

रांचीः अपराधियों के साथ हुई हाथापाई में नामकुम प्रभारी और DSP घायल, 8 अपराधी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 11:39 AM IST

रांची में थाना प्रभारी, डीएसपी और पुलिस टीम ने छापेमारी कर आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे.

police arrested 8 criminals
8 अपराधी गिरफ्तार

रांचीः राजधानी के नामकुम इलाके से पुलिस की टीम ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं. छापेमारी के दौरान अपराधियों और पुलिस टीम के बीच जमकर संघर्ष हुआ है. इस संघर्ष में नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार घायल हो गए. वहीं डीएसपी नीरज को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं.

इसे भी पढ़ें- आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन ने सीएम हेमंत से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

पुलिस टीम और अपराधियों के बीच हाथापाई
नामकुम पुलिस को सूचना मिली थी कि सड़क लुटेरों का एक बड़ा गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुआ है. इसी सूचना पर नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार खुद अपराधियों की धरपकड़ के लिए निकल गए. इस बीच पुलिस को आता देख अपराधी भागने लगे. पुलिस ने जब पीछा किया तब अपराधियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, लेकिन पुलिस टीम ने बहादुरी दिखाते हुए सभी अपराधियों को धर दबोचा. इस बीच डीएसपी नीरज कुमार भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. अपराधियों के साथ हुई हाथापाई में डीएसपी घायल हो गए.

रांचीः राजधानी के नामकुम इलाके से पुलिस की टीम ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं. छापेमारी के दौरान अपराधियों और पुलिस टीम के बीच जमकर संघर्ष हुआ है. इस संघर्ष में नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार घायल हो गए. वहीं डीएसपी नीरज को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं.

इसे भी पढ़ें- आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन ने सीएम हेमंत से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

पुलिस टीम और अपराधियों के बीच हाथापाई
नामकुम पुलिस को सूचना मिली थी कि सड़क लुटेरों का एक बड़ा गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुआ है. इसी सूचना पर नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार खुद अपराधियों की धरपकड़ के लिए निकल गए. इस बीच पुलिस को आता देख अपराधी भागने लगे. पुलिस ने जब पीछा किया तब अपराधियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, लेकिन पुलिस टीम ने बहादुरी दिखाते हुए सभी अपराधियों को धर दबोचा. इस बीच डीएसपी नीरज कुमार भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. अपराधियों के साथ हुई हाथापाई में डीएसपी घायल हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.