ETV Bharat / state

पत्रकार पर हमले के आरोपी पर पुलिस ने किया इनाम घोषित, जारी किया गया पोस्टर - attack on journalist Baijnath mahto

सीनियर जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर हुए हमले में शामिल अपराधी चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पत्रकार बैजनाथ अस्पताल में जीवन-मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. अब रांची पुलिस ने हमले में शामिल मुख्य आरोपी आकाश उर्फ बेंगा की तस्वीर जारी कर उसका पता बताने वाले को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

attack on journalist in Ranchi
आरोपी की तस्वीर
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 3:38 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 7:53 PM IST

रांची: राजधानी के सीनियर वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर जानलेवा हमले को लेकर हर तरफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. पुलिस प्रशासन के प्रति पत्रकारों में ज्यादा ही आक्रोश है. सोमवार को पत्रकारों ने पुलिस मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी किया था. जिसके बाद पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी आईजी अभियान अमोल होमकर को दी गई थी.

ये भी पढ़ें- पत्रकार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, इस वजह से हमला किए जाने की आशंका

25 हजार का इनाम

मंगलवार को रांची एसएसपी के कार्यालय में आईजी अभियान अमोल होमकर ने एसएसपी, सदर डीएसपी सहित सभी जांच अधिकारियों के साथ मीटिंग की और पत्रकार बैजनाथ महतो पर हमले के मुख्य आरोपी बेंगा को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का टास्क दिया है. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि आरोपियों के कई परिचितों को पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया है. कुल 8 टीमें अपराधियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है. दो टीमें राज्य से बाहर भी छापेमारी कर रही हैं. एसएसपी ने बताया कि आरोपी की तस्वीर भी जारी की जा चुकी है. वहीं उस पर 25 हजार का इनाम रखा गया है.

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा

मामूली विवाद में हुआ हमला

अभी तक के पुलिसिया जांच में यह सामने आया है कि इस वारदात को अंजाम देने में तिरिल बस्ती निवासी बेंगा उर्फ आकाश का हाथ है. बेंगा के साथ बैजनाथ का किसी बात को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. उसी समय बेंगा ने बैजनाथ को ठिकाना लगाने की ठान ली थी. बताया जा रहा है कि बीते शनिवार की शाम को वह हथौड़ा लेकर अपने कुछ दोस्तों के साथ घूम रहा था. पुलिस का कहना है कि जिस तरह से बैजनाथ के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. उससे यह साफ है कि बैजनाथ को हथौड़े से ही मारा गया है.

ये भी पढ़ें- पत्रकार हमला मामलाः मुख्य सचिव और डीजीपी से मिला रांची प्रेस क्लब का शिष्टमंडल, तत्काल कार्रवाई का मिला आश्वासन

लगातार छापेमारी जारी

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बनाई गई एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही है. सदर थाने की पुलिस ने सोमवार को आरोपी बेंगा के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. वहीं अब तक पुलिस ने एक दर्जन से अधिक परिचितों को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ जा रही है.

रांची: राजधानी के सीनियर वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर जानलेवा हमले को लेकर हर तरफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. पुलिस प्रशासन के प्रति पत्रकारों में ज्यादा ही आक्रोश है. सोमवार को पत्रकारों ने पुलिस मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी किया था. जिसके बाद पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी आईजी अभियान अमोल होमकर को दी गई थी.

ये भी पढ़ें- पत्रकार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, इस वजह से हमला किए जाने की आशंका

25 हजार का इनाम

मंगलवार को रांची एसएसपी के कार्यालय में आईजी अभियान अमोल होमकर ने एसएसपी, सदर डीएसपी सहित सभी जांच अधिकारियों के साथ मीटिंग की और पत्रकार बैजनाथ महतो पर हमले के मुख्य आरोपी बेंगा को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का टास्क दिया है. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि आरोपियों के कई परिचितों को पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया है. कुल 8 टीमें अपराधियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है. दो टीमें राज्य से बाहर भी छापेमारी कर रही हैं. एसएसपी ने बताया कि आरोपी की तस्वीर भी जारी की जा चुकी है. वहीं उस पर 25 हजार का इनाम रखा गया है.

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा

मामूली विवाद में हुआ हमला

अभी तक के पुलिसिया जांच में यह सामने आया है कि इस वारदात को अंजाम देने में तिरिल बस्ती निवासी बेंगा उर्फ आकाश का हाथ है. बेंगा के साथ बैजनाथ का किसी बात को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. उसी समय बेंगा ने बैजनाथ को ठिकाना लगाने की ठान ली थी. बताया जा रहा है कि बीते शनिवार की शाम को वह हथौड़ा लेकर अपने कुछ दोस्तों के साथ घूम रहा था. पुलिस का कहना है कि जिस तरह से बैजनाथ के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. उससे यह साफ है कि बैजनाथ को हथौड़े से ही मारा गया है.

ये भी पढ़ें- पत्रकार हमला मामलाः मुख्य सचिव और डीजीपी से मिला रांची प्रेस क्लब का शिष्टमंडल, तत्काल कार्रवाई का मिला आश्वासन

लगातार छापेमारी जारी

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बनाई गई एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही है. सदर थाने की पुलिस ने सोमवार को आरोपी बेंगा के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. वहीं अब तक पुलिस ने एक दर्जन से अधिक परिचितों को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ जा रही है.

Last Updated : Sep 14, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.