ETV Bharat / state

सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर अलर्ट पर पुलिस प्रशासन, शिवालयों की बढ़ाई गई सुरक्षा - Jharkhand news

सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर रांची पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस ने बाकी शिवालयों की भी सुरक्षा बढ़ा दी है.

Police administration on alert regarding last Monday
Police administration on alert regarding last Monday
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2023, 8:39 PM IST

रांची: सावन की अंतिम सोमवारी पर रांची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शहर के पहाड़ी मंदिर सहित सभी शिवायलयों में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर रविवार की रात से ही बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. राजधानी में 700 अतिरिक्त जवान लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: सावन की अंतिम सोमवारी पर कोडरमा में होने वाले कांवर पदयात्रा की तैयारी पूरी, 777 सीढ़ियां चढ़ भगवान शिव का भक्त करेंगे जलाभिषेक

स्वर्णरेखा नदी से लेकर पहाड़ी मंदिर तक सुरक्षा: सावन की आखिरी सोमवारी को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. शिव भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर नामकुम स्वर्ण रेखा घाट से लेकर पहाड़ी मंदिर तक जाने वाले मार्ग में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पूरे राजधानी में करीब 700 अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. इसमें जिला पुलिस के अलावा रैफ की दो कंपनियां शामिल हैं. रैफ के जवानों को कर्बला चौक, हिंदपीढ़ी के अलावा पहाड़ी मंदिर में तैनात किया गया है. डीएसपी स्तर के अधिकारी सोमवार सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे.

वहीं, इलाके के थानेदारों और बाइक पेट्रोलिंग दस्ता को नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरीय कंट्रोल रूम से भीड़ पर नजर रखी जाएगी. इसके लिए अलग से पुलिस बल की तैनाती की गई है. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सावन के आखिरी सोमवारी में बड़ी संख्या में लोग रांची के विभिन्न शिवालय पहुंचते हैं. सबसे ज्यादा भीड़ रांची के पहाड़ी मंदिर और नामकुम स्थित शिव मंदिर में होने की उम्मीद है. ऐसे में इन दोनों मंदिरों पर रांची पुलिस की विशेष नजर है.

पुलिसकर्मियों और अफसरों को यह स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है कि वह मंदिर परिसर में बहुत ज्यादा भीड़ ना होने दें. बहुत ज्यादा भीड़ होने पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसे संभालना काफी मुश्किल होगा. चुकी अंतिम सोमवारी है इसलिए भीड़ काफी ज्यादा होगी.

मंदिर व शिवालयों में सादे लिबास में तैनाती रहेंगे पुलिसकर्मी: अंतिम सोमवारी को देखते हुए सभी शिवालयों और मंदिरों में अत्याधिक भीड़ होगी, ऐसे में चोर-उच्चके पॉकेटमारी के साथ साथ चेन और मोबाइल की स्नैचिंग कर लेते हैं. इन उच्चकों से निपटने के लिए रांची पुलिस के जवान सादे लिबास में मंदिरों व शिवालयों में मुस्तैद रहेंगे. प्रमुख मंदिरों में सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है, जो उच्चको पर कड़ी नजर रखेंगे. रांची जिला प्रशासन की तरफ से सभी शिव भक्तों खासकर महिलाओं से या अपील की गई है कि वह जल अर्पण करने के समय गहने ना पहनें, मोबाइल इत्यादि जैसी वस्तुएं घर पर ही रख कर जल अर्पण करने मंदिर पहुंचें.

रविवार को रांची एसएसपी किशोर कौशल और सिटी एसपी रविवार की देर शाम स्वर्णरेखा नदी से लेकर पहाड़ी मंदिर तक शिव भक्तों के लिए किए जा रहे हैं इंतजाम का जायजा भी लिया. वैसे शिवालय जहां भक्तों की भीड़ बहुत ज्यादा उमड़ती है, वहां पर महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. बड़े मंदिरों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का भी सहारा लिया जा रहा है.

पहाड़ी मंदिर के आसपास होगा रूट डायवर्ट: पहाड़ी मंदिर के आसपास के आसपास वाली सड़कों का ट्रैफिक रूट में बदलाव होगा. रविवार की रात 12 बजे के बाद से ही हरमू रोड और रातू रोड से बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा. हरमू रोड का एक छोर, जबकि रातू रोड में मिनाक्षी सिनेमा गली से लेकर रातू रोड तक एक ओर का सड़क ब्लॉक रहेगा. यह स्थिति सोमवार को भीड़ समाप्ति तक रहेगी. ट्रैफिक पुलिस ने इसकी व्यापक तैयारी की है, करीब 100 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

रांची: सावन की अंतिम सोमवारी पर रांची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शहर के पहाड़ी मंदिर सहित सभी शिवायलयों में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर रविवार की रात से ही बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. राजधानी में 700 अतिरिक्त जवान लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: सावन की अंतिम सोमवारी पर कोडरमा में होने वाले कांवर पदयात्रा की तैयारी पूरी, 777 सीढ़ियां चढ़ भगवान शिव का भक्त करेंगे जलाभिषेक

स्वर्णरेखा नदी से लेकर पहाड़ी मंदिर तक सुरक्षा: सावन की आखिरी सोमवारी को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. शिव भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर नामकुम स्वर्ण रेखा घाट से लेकर पहाड़ी मंदिर तक जाने वाले मार्ग में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पूरे राजधानी में करीब 700 अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. इसमें जिला पुलिस के अलावा रैफ की दो कंपनियां शामिल हैं. रैफ के जवानों को कर्बला चौक, हिंदपीढ़ी के अलावा पहाड़ी मंदिर में तैनात किया गया है. डीएसपी स्तर के अधिकारी सोमवार सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे.

वहीं, इलाके के थानेदारों और बाइक पेट्रोलिंग दस्ता को नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरीय कंट्रोल रूम से भीड़ पर नजर रखी जाएगी. इसके लिए अलग से पुलिस बल की तैनाती की गई है. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सावन के आखिरी सोमवारी में बड़ी संख्या में लोग रांची के विभिन्न शिवालय पहुंचते हैं. सबसे ज्यादा भीड़ रांची के पहाड़ी मंदिर और नामकुम स्थित शिव मंदिर में होने की उम्मीद है. ऐसे में इन दोनों मंदिरों पर रांची पुलिस की विशेष नजर है.

पुलिसकर्मियों और अफसरों को यह स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है कि वह मंदिर परिसर में बहुत ज्यादा भीड़ ना होने दें. बहुत ज्यादा भीड़ होने पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसे संभालना काफी मुश्किल होगा. चुकी अंतिम सोमवारी है इसलिए भीड़ काफी ज्यादा होगी.

मंदिर व शिवालयों में सादे लिबास में तैनाती रहेंगे पुलिसकर्मी: अंतिम सोमवारी को देखते हुए सभी शिवालयों और मंदिरों में अत्याधिक भीड़ होगी, ऐसे में चोर-उच्चके पॉकेटमारी के साथ साथ चेन और मोबाइल की स्नैचिंग कर लेते हैं. इन उच्चकों से निपटने के लिए रांची पुलिस के जवान सादे लिबास में मंदिरों व शिवालयों में मुस्तैद रहेंगे. प्रमुख मंदिरों में सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है, जो उच्चको पर कड़ी नजर रखेंगे. रांची जिला प्रशासन की तरफ से सभी शिव भक्तों खासकर महिलाओं से या अपील की गई है कि वह जल अर्पण करने के समय गहने ना पहनें, मोबाइल इत्यादि जैसी वस्तुएं घर पर ही रख कर जल अर्पण करने मंदिर पहुंचें.

रविवार को रांची एसएसपी किशोर कौशल और सिटी एसपी रविवार की देर शाम स्वर्णरेखा नदी से लेकर पहाड़ी मंदिर तक शिव भक्तों के लिए किए जा रहे हैं इंतजाम का जायजा भी लिया. वैसे शिवालय जहां भक्तों की भीड़ बहुत ज्यादा उमड़ती है, वहां पर महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. बड़े मंदिरों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का भी सहारा लिया जा रहा है.

पहाड़ी मंदिर के आसपास होगा रूट डायवर्ट: पहाड़ी मंदिर के आसपास के आसपास वाली सड़कों का ट्रैफिक रूट में बदलाव होगा. रविवार की रात 12 बजे के बाद से ही हरमू रोड और रातू रोड से बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा. हरमू रोड का एक छोर, जबकि रातू रोड में मिनाक्षी सिनेमा गली से लेकर रातू रोड तक एक ओर का सड़क ब्लॉक रहेगा. यह स्थिति सोमवार को भीड़ समाप्ति तक रहेगी. ट्रैफिक पुलिस ने इसकी व्यापक तैयारी की है, करीब 100 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.