ETV Bharat / state

पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह तक थे बाबूलाल की 'घर वापसी' को लेकर इंटरेस्टेड, ओम माथुर ने किया खुलासा

रांची में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुना गया. इस दौरान पार्टी के उपाध्यक्ष और झारखंड प्रभारी ओम माथुर ने बताया कि बाबूलाल मरांडी की बीजेपी में 'घर वापसी' को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह तक जानकारी ले रहे थे.

पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह तक थे बाबूलाल की 'घर वापसी' को लेकर इंटरस्टेड, ओम माथुर ने किया खुलासा
ओम माथुर
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 5:51 PM IST

रांचीः बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने सोमवार को कहा कि बाबूलाल मरांडी की बीजेपी में 'घर वापसी' को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह तक जानकारी ले रहे थे. उन्होंने कहा कि जब तक मरांडी की बीजेपी में घर वापसी नहीं हुई तब तक दोनों नेता बराबर उनसे इस बाबत अपडेट ले रहे थे.

देखें ओम माथुर ने क्या कहा

और पढ़ें- देवघर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, सत्संग आश्रम में आचार्य से मुलाकात के बाद बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना

ओम माथुर ने कहा कि जैसे ही 17 फरवरी को बीजेपी में मरांडी की पार्टी के विलय का कंफर्मेशन हुआ प्रधानमंत्री प्रसन्न हुए. उन्होंने कहा कि जब घर एक होता है तब ताकत बढ़ती है.

बाबूलाल से टीम मजबूत

ओम माथुर ने विधायक दल की बैठक में बताया कि मरांडी अपनी जिद पर अड़े थे और वह अपनी जिद पर. माथुर ने कहा कि पुरानी दोस्ती के नाते मरांडी से वह लगातार संपर्क में थे. उन्हें बीजेपी में वापस लाने के लिए बाबूलाल मरांडी से 4-5 बार बैठक करनी पड़ी. भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने एक बात अच्छी कही कि वह कहीं गए नहीं थे और न विचारों और सिद्धांतों से अलग हुए थे. पार्टी विधायकों को बधाई देते हुए माथुर ने कहा कि उन्होंने श्रेष्ठ कार्यकर्ता को अपना नेता बनाया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी पीछे रह गई हो लेकिन मौजूदा सरकार ने 2 महीने में अवसर दिए हैं. ओम माथुर ने कहा कि मरांडी एक ऐसे नेता हैं जो किसी को बैठने नहीं देंगे. कोई भी मुद्दा हाथ से नहीं निकले इसके लिए तैयारी करनी होगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने चुनौती के साथ अवसर दिया है उसका सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा.

बाबूलाल में टीम भावना के साथ काम करने की पद्धति

वहीं इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से पर्यवेक्षक बनकर आए राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव ने कहा कि पार्टी में टीम भावना के साथ काम करने की पद्धति है. इससे सभी परिचित हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हालात चुनौतीपूर्ण है लेकिन सब साथ में रहेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कई कार्यक्रम होने हैं, जिन्हें जनता के बीच ले जाना होगा.

रांचीः बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने सोमवार को कहा कि बाबूलाल मरांडी की बीजेपी में 'घर वापसी' को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह तक जानकारी ले रहे थे. उन्होंने कहा कि जब तक मरांडी की बीजेपी में घर वापसी नहीं हुई तब तक दोनों नेता बराबर उनसे इस बाबत अपडेट ले रहे थे.

देखें ओम माथुर ने क्या कहा

और पढ़ें- देवघर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, सत्संग आश्रम में आचार्य से मुलाकात के बाद बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना

ओम माथुर ने कहा कि जैसे ही 17 फरवरी को बीजेपी में मरांडी की पार्टी के विलय का कंफर्मेशन हुआ प्रधानमंत्री प्रसन्न हुए. उन्होंने कहा कि जब घर एक होता है तब ताकत बढ़ती है.

बाबूलाल से टीम मजबूत

ओम माथुर ने विधायक दल की बैठक में बताया कि मरांडी अपनी जिद पर अड़े थे और वह अपनी जिद पर. माथुर ने कहा कि पुरानी दोस्ती के नाते मरांडी से वह लगातार संपर्क में थे. उन्हें बीजेपी में वापस लाने के लिए बाबूलाल मरांडी से 4-5 बार बैठक करनी पड़ी. भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने एक बात अच्छी कही कि वह कहीं गए नहीं थे और न विचारों और सिद्धांतों से अलग हुए थे. पार्टी विधायकों को बधाई देते हुए माथुर ने कहा कि उन्होंने श्रेष्ठ कार्यकर्ता को अपना नेता बनाया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी पीछे रह गई हो लेकिन मौजूदा सरकार ने 2 महीने में अवसर दिए हैं. ओम माथुर ने कहा कि मरांडी एक ऐसे नेता हैं जो किसी को बैठने नहीं देंगे. कोई भी मुद्दा हाथ से नहीं निकले इसके लिए तैयारी करनी होगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने चुनौती के साथ अवसर दिया है उसका सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा.

बाबूलाल में टीम भावना के साथ काम करने की पद्धति

वहीं इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से पर्यवेक्षक बनकर आए राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव ने कहा कि पार्टी में टीम भावना के साथ काम करने की पद्धति है. इससे सभी परिचित हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हालात चुनौतीपूर्ण है लेकिन सब साथ में रहेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कई कार्यक्रम होने हैं, जिन्हें जनता के बीच ले जाना होगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.