रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा में परिवर्तनकारी सुधार विषय पर आयोजित कॉन्क्लेव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस संबोधन को राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ-साथ रांची विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने भी सुना. साथ ही अपनी राय भी व्यक्त की.
वेबिनार ऑनलाइन प्रसारण
रांची विश्वविद्यालय के डीन ऑफिस मोराबादी में मानव संसाधन विभाग भारत सरकार की तरफ से आयोजित वेबीनार का ऑनलाइन प्रसारण हुआ. जिसका विषय था ‘ट्रांसफार्मेशन रिफॉर्मेशन इन एजुकेशन’. मौके पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार पांडेय, प्रति कुलपति प्रोफेसर कामिनी कुमार, डीन साइंस प्रोफेसर ज्योति कुमार, सीसीडीसी डॉक्टर एलजीएन शाहदेव, पूर्व डीन साइंस प्रोफेसर अशोक कुमार चौधरी, डॉ. आनंद कुमार ठाकुर, डॉ. राजकुमार, डॉ. नम्रता सिंह, डॉ. लाडली रानी सहित कई विभाग के विभागाध्यक्ष और शिक्षक शामिल हुए.
इसे भी पढे़ं-प्रधानमंत्री ने बताए नई शिक्षा नीति के फायदे, कहा- किताबों का बोझ होगा कम
नई शिक्षा नीति पर प्रधानमंत्री का संबोधन
कोविड-19 के कारण सरकार की तरफ से दिए निर्देश का पालन करते हुए इस वेबीनार में भाग लिया. वेबीनार में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिभाषण सबने सुना. नई शिक्षा नीति पर प्रधानमंत्री के संबोधन पर कुलपति रमेश कुमार पांडे ने कहा की नई शिक्षा नीति इस देश के अंतिम विद्यार्थी के लिए कैसे सुगम और सुलभ हो उसको प्रधानमंत्री ने पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है. वेबीनार में सभी शिक्षकों ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्री पोखरियाल का भी नई शिक्षा नीति पर दृष्टिकोण की प्रशंसा की और इसे भविष्य के भारत का निर्माण की दिशा में उठाया गए एक मील का पत्थर साबित होने की की बात कही गई.
नई शिक्षा नीति का फायदा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा में परिवर्तनकारी सुधार' विषय पर आयोजित कॉन्क्लेव को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नई शिक्षा नीति में किए गए बदलाव से होने वाले फायदों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में किताबों के बोझ को कम किया गया है. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पांचवी तक की पढ़ाई मातृभाषा में होगी. इससे बच्चों में सीखने की ललक बढ़ेगी.